Cricket
ICC T20 World Cup: बीसीसीआई को विश्वास, भारत में होगा टी20 वर्ल्ड कप, 29 मई को SGM मीटिंग में चर्चा

ICC T20 World Cup: बीसीसीआई को विश्वास, भारत में होगा टी20 वर्ल्ड कप, 29 मई को SGM मीटिंग में चर्चा

ICC T20 World Cup: बीसीसीआई भारत में ही कराना चाहती है टी20 वर्ल्ड कप, 29 मई को SGM मीटिंग में चर्चा
ICC T20 World Cup: बीसीसीआई भारत में ही कराना चाहती है टी20 वर्ल्ड कप, 29 मई को SGM मीटिंग में चर्चा: इस वर्ष भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के स्थगित हो जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं और कयास लगाए जाने लगे हैं […]

ICC T20 World Cup: बीसीसीआई भारत में ही कराना चाहती है टी20 वर्ल्ड कप, 29 मई को SGM मीटिंग में चर्चा: इस वर्ष भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के स्थगित हो जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं और कयास लगाए जाने लगे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत से बाहर यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन बीसीसीआई फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं सोच रही है. बीसीसीआई को अभी भी पूरा विश्वास है कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही किया जाएगा. बीसीसीआई ने इसको लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है, जो वर्चुअली तरीके से 29 मई को होगी. एएनआई में बीसीसीआई सोर्स के हवाले से कहा गया, मीटिंग का उद्देश्य हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत में अक्टूबर नवंबर के बीच हो, इसके प्लान पर चर्चा करना है. इसके बाद 1 जून को आईसीसी की मीटिंग भी होनी है.

आईसीसी मीटिंग से पहले टी20 वर्ल्ड कप पर चर्चा

आईसीसी की मीटिंग 1 जून को होगी, और सोर्स की माने तो इससे पहले बीसीसीआई ‘भारत में कोरोना की स्थिति और टी20 वर्ल्ड कप भारत में किस तरह आयोजित किया जा सकता है, इस पर क्या प्लान बनाया जा सकता है’ इसको लेकर चर्चा करना चाहता है. इसी उद्देश्य से बीसीसीआई ने 29 मई को स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है.

बीसीसीआई सोर्स ने एएनआई को बताया कि, टी20 वर्ल्ड कप के भारत में आयोजन को लेकर 9 स्थलों पर विचार किया जा रहा है. मीटिंग में कोरोनावायरस की स्थिति पर चर्चा होगी. अक्टूबर और नवम्बर में भारत में कोरोनावायरस की क्या स्थिति होगी, ये अभी से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन बीसीसीआई अपनी तैयारी पूरी करना चाहता है. इससे पहले बीसीसीआई ने इस बड़े आयोजन के लिए अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई धर्मशाला और लखनऊ को चुना था.

यह भी पढ़ें- रोजर फेडरर को हराकर बोले पाब्लो एंडुजार, अपने बच्चे और पोतों को बताऊंगा ये

29 मई को होने वाली मीटिंग में बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के साथ इंटरनेशनल शेड्यूल, महिला क्रिकेट के शेड्यूल पर भी चर्चा करेगा. अभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम पुरुष क्रिकेट टीम के साथ 2 जून को इंग्लैंड का दौरा करेगी. महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट वनडे और टी20 यानी तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलेगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब 7 साल बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है.

Editors pick