Cricket
BCCI SGM Meeting: IPL 2021 को लेकर औपचारिक घोषणा. UAE में होगा आयोजन, T20 वर्ल्ड कप के फैसले पर समय चाहता है बोर्ड

BCCI SGM Meeting: IPL 2021 को लेकर औपचारिक घोषणा. UAE में होगा आयोजन, T20 वर्ल्ड कप के फैसले पर समय चाहता है बोर्ड

BCCI SGM Meeting Update: IPL 2021 के भाग्य का फैसला कल, टी20 वर्ल्ड कप पर भी होगी चर्चा
IPL 2021 को लेकर औपचारिक घोषणा. UAE में होगा आयोजन, T20 वर्ल्ड कप के फैसले पर समय चाहता है बोर्ड: बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2021 फेज 2 (बचे हुए 31 मैच) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा. आईपीएल 2021 का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर विंडों में खेला जाएगा. ये फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव […]

IPL 2021 को लेकर औपचारिक घोषणा. UAE में होगा आयोजन, T20 वर्ल्ड कप के फैसले पर समय चाहता है बोर्ड: बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2021 फेज 2 (बचे हुए 31 मैच) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा. आईपीएल 2021 का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर विंडों में खेला जाएगा. ये फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अध्यक्षता में शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में लिया गया. इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी किया.

  • बीसीसीआई स्टेटमेंट : BCCI ने शनिवार को घोषणा की है कि वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा, इसका आयोजन सितम्बर से अक्टूबर के बीच किया जाएगा
  • क्रिकेट बोर्ड ने अन्य देशों के बोर्ड से मांग की है कि वह अपने प्लेयर्स को आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में खेलने की अनुमति दे. जैसा Insidesport ने आपको ही सूचित किया था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल के कारण आईपीएल 2021 में विदेशी प्लेयर्स अपने नाम वापस ले सकते हैं.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021: बीसीसीआई भारत में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जून की शुरुआत या जुलाई तक का वक्त चाहता है, इसको लेकर वह आईसीसी से मांग करेगा कि उन्हें इसके फैसले के लिए जुलाई तक का वक्त दिया जाए. एएनआई सोर्स के हवाले से कहा.
  • आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में ही होगा, इसको लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग में आधिकारिक रूप से फैसला लिया जा चुका है.

जैसा हमने आपको पहले ही बताया था कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराने पर विचार कर रही है, और इसके लिए सूटेबल विंडो सितम्बर से अक्टूबर की है.

बीसीसीआई मीटिंग में अहम् मुद्दे

IPL 2021 के बचे हुए मैच में विदेशी प्लेयर्स : आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई ने यूएई में योजना बनाई हुई है, लेकिन इसको लेकर आधिकारिक मंजूरी लेना बाकी है. वहीं आयोजन को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा है विदेशी प्लेयर्स को लीग के लिए यूएई बुलाना, इस दौरान कई क्रिकेटर्स अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे में वह लीग का हिस्सा नहीं बन सकते.

भारत में इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण आशंका जताई जा रही है कि इसका स्थानांतरण यूएई में हो सकता है. हालांकि बीसीसीआई पूरी कोशिश में हैं कि इसको शिफ्ट नहीं किया जाए, और इसका सफल अयोजन भारत में संभव हो सके.

यह भी पढ़ें- CSK ने खिताब जीतकर बनाया था रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस अभी तक नहीं तोड़ सकी

BCCI घरेलु क्रिकेट सीरीज: कोरोना वायरस का असर भारत में घरेलु क्रिकेट पर बहुत ज्यादा पड़ा है. बीसीसीआई मीटिंग में घरेलु क्रिकेट को शुरू करने के हर संभव प्रयास करेगी, और इस पर चर्चा करेगी.

Editors pick