Cricket
IND vs ENG: BCCI के अंदर बड़ी हलचल, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच अनबन, अब क्या करेंगे sourav ganguly और jay shah?

IND vs ENG: BCCI के अंदर बड़ी हलचल, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच अनबन, अब क्या करेंगे sourav ganguly और jay shah?

IND vs ENG: BCCI के अंदर बड़ी हलचल, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच अनबन, अब क्या करेंगे sourav ganguly और jay shah?
IND vs ENG: BCCI के अंदर बड़ी हलचल, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच अनबन, अब क्या करेंगे sourav ganguly और jay shah?- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI), टीम मैंनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच टीम निर्माण और भविष्य की योजना को लेकर लगे कथित कम्युनिकेशन गैप के बाद बोर्ड हरकत में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट […]

IND vs ENG: BCCI के अंदर बड़ी हलचल, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच अनबन, अब क्या करेंगे sourav ganguly और jay shah?- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI), टीम मैंनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच टीम निर्माण और भविष्य की योजना को लेकर लगे कथित कम्युनिकेशन गैप के बाद बोर्ड हरकत में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के टॉप बॉस जल्द ही इस मुद्दे पर खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं से बात करके आगे की योजना तैयार करेंगे।

India Tour Of England: यह मुद्दा भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद सामने आई और विराट कोहली के उस बयान पर भी, जिसमें उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट के लिए कहा था कि बदलाव के दौर से गुजरने के लिए तैयार रहना होगा। एक मुख्य समस्या जो सामने आई थी वो यह थी कि बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम तैयार करने में स्पष्टता की कमी। वहीं, पिछले तीन सालों में कई ऐसे मौके बने हैं जब खिलाड़ियों ने या तो टीम मैंनेजमेंट या फिर चयन समिति की ओर से कम्युनिकेशन गैप की शिकायत की हो।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: Team India में होगा बड़ा बदलाव, Virat Kohli की टीम को अलविदा कहने को तैयार Ravi Shastri ; क्या Rahul Dravid होंगे अगले कोच?

IND vs ENG: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए जिसके बाद टीम मैंनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच हालात फिर से खराब हो गए थे। इंग्लैंड में मौजूद टीम मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट में दो सलामी बल्लेबाजों की मांग की थी। BCCI और चयनकर्ता पहले रिप्लेसमेंट के पक्ष में नहीं थे लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को कवर के लिए भेजा गया। दोनों खिलाड़ी अभी भी क्वारंटीन में है और तीसरे टेस्ट के बाद ही उपलब्ध होंगे।

बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष अधिकारी अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप से आगे के प्लान पर काम कर रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा भी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ कई बैठक कर चुके हैं। टीओआई के सूत्रों के मुताबिक बैठकें ब्लूप्रिंट तैयार करने पर ज्यादा आधारित रहीं। दिसंबर में एक साल पूरा करने के बाद वर्तमान चयन समिति के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG Lords Test: BCCI President Sourav Ganguly & Jay Shah reaching London today, will interact with Ravi Shastri on his future: follow live updates

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के लिए इस मुद्दे को खत्म करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। क्योंकि टीम इंडिया में T20 वर्ल्ड कप के बाद बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर UAE में होने वाले T20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से अलग होना चाहते हैं। बता दें, इन सभी का करार T20 विश्व कप तक का ही है। अगर रवि शास्त्री टी-20 विश्व कप के बाद जाते हैं तो भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कोच के लिए पहली पसंद होंगे।

Editors pick