Cricket
Indian Cricket Team: BCCI ने भारतीय टीम को लेकर किया बड़ा खुलासा, टी20 क्रिकेट में नहीं नज़र आंएगे सीनियर खिलाड़ी, टेस्ट और वनडे पर देंगे ध्यान-Check Out

Indian Cricket Team: BCCI ने भारतीय टीम को लेकर किया बड़ा खुलासा, टी20 क्रिकेट में नहीं नज़र आंएगे सीनियर खिलाड़ी, टेस्ट और वनडे पर देंगे ध्यान-Check Out

Indian Cricket Team: बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल में हार के बाद कई आलोचनाओं का सामना किया था। उसके बाद से तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के अलग-अलग कप्तान बनाने की बात चल रही है। आने वाले वक्त […]

Indian Cricket Team: बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल में हार के बाद कई आलोचनाओं का सामना किया था। उसके बाद से तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के अलग-अलग कप्तान बनाने की बात चल रही है। आने वाले वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम में कई बदलाव देखना तय ही माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तरह ही टी20 क्रिकेट खेलना चाहती है। इस दौरोन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कग जगह टी20 में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने की खबर भी सामने आ रही थी। हाल ही में हार्दिक ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के घर में टी20 सीरीज अपने नाम की है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कुछ समय में केवल वनडे और टेस्ट ही क्रिकेट खेलेगा। अगले साल 2023 में आईसीसी की दो बहुत बड़े इंवेट भी खेले जाएंगे। यहीं वजह है कि टीम इंडिया अब लंबे क्रिकेट को ओर देख रही है। टीम मैंनेजमेंट ने साल 2024 के टी20 वर्ल्डकप को भी ध्यान रखा है और एक नए ब्रांड के साथ उभारने की कोशिश करेंगा। वहीं बीसीसीआई सूत्र ने खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर भी बात की है।

सूत्र ने आगे बताया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड किसी भी प्लेयर्स को उसके रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहता है योह खिलाड़ी के ऊपर ही निर्भर करता है। इसके अलावा अगर आप रिटायरमेंट लेने के बारे में नहीं सोच रहे है तो आपको इसकी घोषणा मत करे। आप अगले साल टी20 में किसी सीनियर्स खिलाड़ियों के टी20 खेलते हुए नहीं देंखेगे। हालांकि साल 2023 में भारतीय टीम बहुत कम ही टी20 मुकाबले खेलेगी और उस दौरान सीनियर्स खिलाड़ी टेस्ट और वनडे मुकाबलों पर अपने ध्यान केंद्रित करेंगी।

वहीं भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के दौरे के लिए भी रवाना हो जाएंगी और टीम को वहां दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने है। टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में शिकस्त देनी होगी। वहीं वनडे वर्ल्कप 2023 भी भारत में ही खेला जाएंगा और टीम ने मेजबानी करने की वजह से पहले ही क्वालिफायर कर लिया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick