Cricket
Virat Kohli से नाखुश है BCCI, T20 World Cup के बाद छीनी जाएगी वनडे टीम की भी कप्तानी!

Virat Kohli से नाखुश है BCCI, T20 World Cup के बाद छीनी जाएगी वनडे टीम की भी कप्तानी!

India t20 captaincy, Virat Kohli, Virat kohli resign t20 captaincy, Virat Kohli Resigns, Rohit Sharma
Virat Kohli से नाखुश है BCCI, T20 World Cup के बाद छीनी जाएगी वनडे टीम की भी कप्तानी!- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के कप्तान नहीं होंगे। उन्होंने इसका ऐलान खुद किया है। अब खबरें ये आ रही हैं कि उनको टी-20 विश्व कप के […]

Virat Kohli से नाखुश है BCCI, T20 World Cup के बाद छीनी जाएगी वनडे टीम की भी कप्तानी!- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के कप्तान नहीं होंगे। उन्होंने इसका ऐलान खुद किया है। अब खबरें ये आ रही हैं कि उनको टी-20 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से भी हटा दिया जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बोर्ड की मीडिया विज्ञप्ति में एक दिलचस्प पहलू बताया। India t20 captaincy, Virat Kohli, Virat kohli resign t20 captaincy, Virat Kohli Resigns, Rohit Sharma

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Resign: MS Dhoni के बाद टी-20 में दूसरे सफल भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानिए वर्ल्ड में किस नंबर पर काबिज

सूत्र ने आगे कहा, ”टीम इंडिया के कप्तान को पता है कि अगर टीम यूएई में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उन्हें सीमित ओवरों की कप्तान से हटाया जा सकता था। जहां तक सीमित ओवरों की कप्तानी का सवाल है तो उसने हटकर अच्छा किया है। विराट ने अपने ऊपर से थोड़ा दबाव कम किया है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि वह अपनी शर्तों पर यह काम कर रहा था। अगर टी20 में प्रदर्शन में गिरावट आती है तो शायद 50 ओवर में फॉर्मेट में ऐसा नहीं हो।”’

उन्होंने आगे कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगर निकट भविष्य में विराट कोहली से वनडे कप्तानी भी ले लेता है तो यह हैरानी भरा नहीं होगा। उन्हें वनडे में भी एक बल्लेबाज के रूप में उतरना पड़ सकता है।”

सूत्रों के मुताबिक कोहली चयन समिति के पास इस प्रस्ताव के साथ गए थे कि रोहित को वनडे उप-कप्तानी से हटा दिया जाए क्योंकि वह 34 साल के हैं। वह चाहते थे कि एकदिवसीय उप-कप्तानी के एल राहुल को सौंपी जाए। वहीं, ऋषभ पंत टी 20 प्रारूप में भूमिका इसकी भूमिका को निभाए।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, “यह बोर्ड के साथ अच्छा नहीं रहा। जो मानता है कि कोहली वास्तविक उत्तराधिकारी नहीं चाहते हैं।”

बता दें, टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ने वाले रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के कप्तान से विस्तार से बात की है और वह अब अपना ध्यान 100 अंतरराष्ट्रीय शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर लगाएंगे। India t20 captaincy, Virat Kohli, Virat kohli resign t20 captaincy, Virat Kohli Resigns, Rohit Sharma

Editors pick