Cricket
BCCI ने NCA Cricket Head के लिए आवेदन मंगाए, ये Rahul Dravid को Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का पहला कदम?

BCCI ने NCA Cricket Head के लिए आवेदन मंगाए, ये Rahul Dravid को Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का पहला कदम?

Team India New Coach: 1983 वर्ल्ड कप विजेता Balwinder Singh Sandhu ने की Rahul Dravid की तारीफ, Ravi Shastri, T20 World Cup
Rahul Dravid as Head coach: BCCI ने NCA Cricket Head के लिए आवेदन मंगाए, ये Rahul Dravid को Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का पहला कदम?- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) क्रिकेट हेड के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह पोस्ट अभी पूर्व भारतीय कप्तान राहुल […]

Rahul Dravid as Head coach: BCCI ने NCA Cricket Head के लिए आवेदन मंगाए, ये Rahul Dravid को Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का पहला कदम?- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) क्रिकेट हेड के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह पोस्ट अभी पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के पास है। उनका दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में BCCI का इस पद के लिए आवेदन मंगाए जाने का मतलब है कि राहुल द्रविड़ को जल्द ही उनके पद से हटाया जाएगा। BCCI, NCA Cricket Head, Rahul Dravid, Ravi Shastri, Team India Coach

साथ ही इसका मतलब यह भी है कि जल्द ही राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच भी बनाया जा सकता है। अभी यह पद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री संभाल रहे हैं। उनका कार्यकाल इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अक्टूबर-नवंबर में खत्म हो रहा है।

Rahul Dravid as Head coach: राहुल द्रविड़ को NCA Cricket Head 8 जुलाई 2019 को नियुक्त किया गया था। अब जिस नए व्यक्ति को इस पद पर लाया जाएगा, उसका कार्यकाल भी दो साल का ही होगा। देखा जाए तो राहुल द्रविड़ के होते हुए BCCI को आवेदन मंगाए जाने की जरूरत नहीं थी, लेकिन अब इसका मतलब है कि राहुल को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। स्पोर्ट्स स्टार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि यदि राहुल फिर से इस पद पर आना चाहते हैं, तो उन्हें दोबारा से आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त है।

BCCI के एक सूत्र ने न्यूज से कहा कि राहुल द्रविड़ इस पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर 2021 में रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और ऐसी संभावना है कि द्रविड़ नेशनल टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं। चाहे जो भी हो वे इस सिस्टम का अहम हिस्सा बने रहेंगे। देखा जाए तो मुख्य कोच के लिए उम्र सीमा 60 साल है। जबकि रवि शास्त्री मई में 59 साल के हो गए हैं।

Rahul Dravid as Head coach: हाल ही में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए भारत की दूसरी टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। यहां वनडे सीरीज जीती थी, जबकि टी-20 सीरीज में हार मिली थी। सीरीज के बाद राहुल से भारत के मुख्य कोच बनने के बारे में पूछा गया था। तब उन्होंने कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने वास्तव में बहुत आगे के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है। मैं जो कर रहा हूं उसे करने में मुझे मजा आ रहा है। BCCI, NCA Cricket Head, Rahul Dravid, Ravi Shastri, Team India Coach

BCCI के मुताबिक, NCA प्रमुख का काम नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चलने वाली सभी क्रिरकेट कोचिंग प्रोग्राम्स को देखना होगा। एकेडमी में ट्रेनिंग लेने वाले सभी क्रिकेटर्स की तैयारी, विकास और परफॉर्मेंस के लिए भी जिम्मेदार होंगे। महिला और पुरुष दोनों ही क्रिकेटर्स जो भी इस एकेडमी में आएंगे, NCA प्रमुख उनके विकास के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार रहेंगे।

Editors pick