Cricket
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को वैक्सीन का पहला डोज लगवाने की उम्मीद में BCCI

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को वैक्सीन का पहला डोज लगवाने की उम्मीद में BCCI

बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों के टीकाकरण के पहले डोज की उम्मीद
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को वैक्सीन का पहला डोज लगवाने की उम्मीद में BCCI- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को यहां से रवाना होने से पहले कोरोना वायरस के खिलाफ लगने वाले टीके (वैक्सीन) का पहला डोज लग जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) […]

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को वैक्सीन का पहला डोज लगवाने की उम्मीद में BCCI- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को यहां से रवाना होने से पहले कोरोना वायरस के खिलाफ लगने वाले टीके (वैक्सीन) का पहला डोज लग जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले वाले गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए हालांकि इंग्लैंड जाने से पहले टीका लगवाना मुश्किल होगा।

ऐसी आशंका है कि कृष्णा आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हुए है। चक्रवर्ती आईपीएल के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “कोविड-19 से उबरने के बाद आप एक समय अवधि के बाद ही टीकाकरण करवा सकते है। अगर प्रसिद्ध 18 या 20 मई को नेगेटिव आते हैं तो भी उनको पहले टीके के लिए चार सप्ताह का इंतजार करना होगा।”

उन्होंने कहा, “अगर सभी खिलाड़ी भारत में कोविशिल्ड टीका लगवाते है तो इंग्लैंड में इसके दूसरे डोज को लेने में आसानी होगी क्योंकि यह ऑक्सफोर्ड(Oxford) का टीका है।”

कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि टीका लगवा लिया है जिसमें शिखर धवन और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शामिल है। धवन हालांकि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं है।

आपको बता दें भारतीय क्रिकेटर दो जून को ब्रिटेन के लंबे दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में आठ दिन के कड़े क्वारंटाइन पर रहेंगे। इस दौरे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन के क्वारंटाइन (अभ्यास की अनुमति रहेगी) को लेकर अब भी बातचीत कर रहा है। भारतीय टीम लगभग साढ़े तीन महीने ब्रिटेन में बिताएगी।

ये भी पढ़ें – IPL 2021: कोरोना से लड़ने के लिए रिषभ पंत आए आगे, करेंगे दान, जाने क्या कहा!

Editors pick