Cricket
BCCI Cricket Advisory Committee: नए चयन पैनल को चुनने के लिए BCCI ने बनाई तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति, इनको किया शामिल: Follow Live Updates

BCCI Cricket Advisory Committee: नए चयन पैनल को चुनने के लिए BCCI ने बनाई तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति, इनको किया शामिल: Follow Live Updates

BCCI Cricket Advisory Committee: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra) और जतिन परांजपे (Jatin Pranjape) बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (BCCI CAC)) से जुड़ेंगे, जिसमें सुलक्षणा नायक शामिल हैं। इस नयी सीएसी को इस महीने के अंत में नया चयन पैनल (BCCI Selection Committee) चुनने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। […]

BCCI Cricket Advisory Committee: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra) और जतिन परांजपे (Jatin Pranjape) बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (BCCI CAC)) से जुड़ेंगे, जिसमें सुलक्षणा नायक शामिल हैं। इस नयी सीएसी को इस महीने के अंत में नया चयन पैनल (BCCI Selection Committee) चुनने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

मल्होत्रा सीएसी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल की जगह लेंगे और परांजपे को रूद्र प्रताप सिंह की जगह शामिल किया गया। रूद्र प्रताप सिंह ‘टैलेंट स्काउट’ के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़ गये हैं। केवल पूर्व महिला क्रिकेटर नायक ही पिछली समिति से हैं।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मल्होत्रा ने सात टेस्ट और 20 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल में वह भारतीय क्रिकेटरों के संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। परांजपे ने भारत के लिये चार वनडे खेले हैं और वह सीनियर पुरूष चयन समिति का हिस्सा थे। ’’

नवंबर में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले पूरे चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था जिसमें अन्य सदस्य हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती थे।

भारत के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद इस तरह बाहर किये जाने के बावजूद चेतन ने हरविंदर के साथ फिर इस पद के लिये आवेदन भरा था।

जोशी और मोहंती ने हालांकि आवेदन नहीं किया था। आवेदन भरने वालों में नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, अमय खुरसिया, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, निखिल चोपड़ा और अतुल वासन शामिल थे।

BCCI Cricket Advisory Committee: नए चयन पैनल को चुनने के लिए BCCI ने बनाई तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति, इनको किया शामिल: Follow Live Updates

खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

Editors pick