Cricket
BCCI Central Contracts: मिताली राज B और हरमनप्रीत A ग्रेड में शामिल, बीसीसीआई ने जारी किया एनुअल कॉन्ट्रैक्ट

BCCI Central Contracts: मिताली राज B और हरमनप्रीत A ग्रेड में शामिल, बीसीसीआई ने जारी किया एनुअल कॉन्ट्रैक्ट

BCCI Central Contracts: मिताली राज B और हरमनप्रीत A ग्रेड में शामिल, बीसीसीआई ने जारी किया एनुअल कॉन्ट्रैक्ट
BCCI Central Contracts: महिला विश्वकप (Womens Cricket World Cup 2022) से पहले बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट (Indian women’s Cricket Central Contracts 2022) जारी की है। महिला ओडीआई टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को ग्रेड B में शामिल किया गया है तो वहीं टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को […]

BCCI Central Contracts: महिला विश्वकप (Womens Cricket World Cup 2022) से पहले बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट (Indian women’s Cricket Central Contracts 2022) जारी की है। महिला ओडीआई टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को ग्रेड B में शामिल किया गया है तो वहीं टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को ग्रेड A में रखा गया है। चलिए जानते हैं बीसीसीआई द्वारा जारी लिस्ट में कौन से प्लेयर को किस केटेगरी (BCCI Contract List 2022 Salary) में रखा गया है।

BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने कुल 17 महिला प्लेयर्स को तीन ग्रेड में शामिल किया है, और उनके सालाना पैकेज को बांटा (BCCI Contract List 2022 Salary) है। ग्रेड ए में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) समेत कुल 5 खिलाड़ियों को शामिल किया है। ग्रुप ए के खिलाड़ियों का सालाना पैकेज 50 लाख रूपये का है। ग्रेड बी में मिताली राज (Mithali Raj) समेत पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है। ग्रुप बी के खिलाड़ियों का सालाना पैकेज 30 लाख रूपये का है। ग्रुप सी में 7 खिलाड़ियों को रखा गया है। ग्रुप सी के खिलाड़ियों का सालाना पैकेज 10 लाख रूपये का है।

Indian women’s Cricket Central Contracts 2022

Grade A में पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रुप A में शामिल खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट 50 लाख का होता है।

ग्रेड A – हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

Grade B में पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रुप B में शामिल खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट 30 लाख का होता है।

ग्रेड B – मिताली राज, झूलन गोसामी, तान्या भाटिया, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्रकार

यह भी देखें- Women’s Cricket World Cup 2022: वर्ल्डकप शुरू होने से 24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

मिताली राज और दीप्ति शर्मा
मिताली राज और दीप्ति शर्मा

ग्रुप C में सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रुप C में शामिल खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट 10 लाख का होता है।

ग्रेड C – पूनम राउत, शिखा पांडेय, जेमिमा रोड्रिगुएस, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा

Womens Cricket World Cup 2022 : भारत का पहला मैच 6 मार्च को

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के साथ भिड़ना होगा। इस मैच में दोनों टीम पर जीत का मानसिक प्रेशर भी रहता है। मैच 6 मार्च को खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick