Cricket
BCCI Central Contract: पुजारा, रहाणे और पांड्या की सालाना सैलरी घटी, बीसीसीआई ने किया डिमोट; देखें लिस्ट

BCCI Central Contract: पुजारा, रहाणे और पांड्या की सालाना सैलरी घटी, बीसीसीआई ने किया डिमोट; देखें लिस्ट

BCCI Central Contract: BCCI अनुबंध में Ajinkya Rahane – Cheteshwar Pujara ग्रेड बी में पहुंचे, Hardik Pandya ग्रेड ए से सी में Rohit Sharma
BCCI Central Contract, Rohit Sharma: बीसीसीआई ने बुधवार को केंद्रीय अनुबंध जारी किए। इसके तहत अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ताजा बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड ए से ग्रेड बी में किया गया। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी ग्रेड ए से सी में। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को टेस्ट […]

BCCI Central Contract, Rohit Sharma: बीसीसीआई ने बुधवार को केंद्रीय अनुबंध जारी किए। इसके तहत अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ताजा बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड ए से ग्रेड बी में किया गया। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी ग्रेड ए से सी में। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से बाहर किये जाने के बाद बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड बी से सी में किया गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध
A+: विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमरा
A: रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत
B: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा
C: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्य कुमार यादव, मयंक अग्रवाल, ऋद्धिमान साहा, दीपक चाहर

ए प्लस में मिलते हैं सात करोड़ रुपए

BCCI Central Contract: बीसीसीआई के ग्रेड के चार वर्ग हैं जिसमें ‘ए प्लस’ में खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये जबकि ए, बी और सी वर्गों में क्रमश: पांच करोड़ रुपये, तीन करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये दिये जाते हैं। इसके अनुसार पुजारा और रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अब ग्रेड बी में कर दिया गया है जो पहले ग्रेड ए में थे। इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया।

  • A+: 7 करोड़
  • A: 5 करोड़
  • B: 3 करोड़
  • C: 1 करोड़

हार्दिक पांड्या हुए डिमोट

BCCI Central Contract: पीटीआई-भाषा ने 20 जनवरी को खबर दी थी कि उन्हें निचले ग्रेड में खिसका दिया जायेगा। हालांकि सबसे बड़ी गिरावट चोटों से जूझ रहे आलराउंउर हार्दिक पंड्या के ग्रेड में रही जिन्हें सूची में ग्रेड ए से सीधे ग्रेड सी में खिसका दिया गया। विवादास्पद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है, उन्हें ग्रेड बी से सी में खिसकाया गया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

साहा ने केंद्रीय अनुबंध की धारा का उल्लघंन किया था

साहा ने चयन मामलों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर बयान देकर केंद्रीय अनुबंध की धारा का उल्लघंन किया। उन्हें फिर भी ग्रुप सी में रखा गया है जबकि टीम प्रबंधन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि उनके फिर से भारत की ओर से खेलने की संभावना नहीं है। इसके बावजूद उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि मंजूरी अभी हुई है लेकिन यह फैसला लंबे पहले ही कर दिया गया था कि प्रदर्शन नहीं कर रहे खिलाड़ियों को ग्रेड में नीचे कर दिया जायेगा।

स्पिनर कुलदीप यादव हुए बाहर

स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पहले ग्रुप का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें सूची से ही निकाल दिया गया है। मयंक अग्रवाल प्रदर्शन में अनिरंतर रहे हैं, उन्हें ग्रेड बी से सी में कर दिया गया है। मोहम्मद सिराज को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला है जिससे अब वह ग्रुप बी में हैं जबकि सूर्यकुमार यादव अब जरूरी मैचों की संख्या खेलने के बाद ग्रुप सी में हैं।

महिलाओं के केंद्रीय अनुबंध देखें

महिलाओं के केंद्रीय अनुबंध में दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ग्रुप ए में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव के साथ शामिल हो गयी हैं जिन्हें सालाना 50 लाख रुपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है। मिताली राज और झूलन गोस्वामी ग्रुप बी (30 लाख रुपये) में शामिल हैं। जेमिमा रोड्रिग्ज को ग्रुप सी से ग्रुप सी (10 लाख रुपये) में खिसका दिया गया है।

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिये पांच स्थलों को भी मंजूरी दे दी है। ये मैच कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई में खेले जायेंगे। यह सीरीज आईपीएल के बाद जून में खेली जायेगी। पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरूविला को पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता नियुक्त किया गया था, वह अपने पद से इस्तीाफा दे चुके हैं और अब नये महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) होंगे क्योंकि यह पद धीरज मल्होत्रा के हटने के बाद खाली हो गया था।

सीनियर महिला घरेलू टी20 प्रतियोगिता कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के कारण स्थगित हो गयी थी और अब यह 15 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई तक चलेगी। शीर्ष परिषद ने सीके नायडू ट्राफी के आयोजन को भी मंजूरी दी जो 15 मार्च से एक मई तक होगा।

कैसे किया जाता है इन खिलाड़ियों का चयन
खिलाड़ियों के ग्रेड पर फैसला लेने के लिए बीसीसीआई ऑफिस के तीन अधिकारी, पांच चयनकर्ता और टीम इंडिया के हेड कोच मौजूद रहते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick