Cricket
BCCI का घरेलू क्रिकेटरों के लिए बंपर दिवाली ऑफर, सैलरी हो सकती है दोगुनी!

BCCI का घरेलू क्रिकेटरों के लिए बंपर दिवाली ऑफर, सैलरी हो सकती है दोगुनी!

BCCI का घरेलू क्रिकेटरों के लिए बंपर दिवाली ऑफर, सैलरी हो सकती है दोगुनी
BCCI का घरेलू क्रिकेटरों के लिए बंपर दिवाली ऑफर, सैलरी हो सकती है दोगुनी- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) घरेलू क्रिकेटरों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। बता दें, कोरोना महामारी में घरेलू क्रिकेटरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव […]

BCCI का घरेलू क्रिकेटरों के लिए बंपर दिवाली ऑफर, सैलरी हो सकती है दोगुनी- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) घरेलू क्रिकेटरों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। बता दें, कोरोना महामारी में घरेलू क्रिकेटरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ मुंबई में दो दिन तक लगातर बैठकों का दौर चला है। इसी बैठक में यह तय किया गया है कि घरेलू क्रिकेटर की फीस बढ़ाई जाएगी। बता दें, कोरोना महामारी के बाद 2021 में दिवाली के समय ही घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो रही है।

ये भी पढ़ें- Domestic Cricket Fixture 2021-22: BCCI ने जारी किया डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन का पूरा शेड्यूल, रणजी ट्रॉफी की नवंबर में वापसी

अगर खबर की मानें तो प्रस्ताव के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने 20 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उन्हें अगले सत्र से 35 की जगह 60,000 रुपये (per match day) मिलेंगे। वहीं, 20 से कम मैच खेलने वाले खिलाडि़यों को 45,000 रुपये प्रति दिन मिलेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत के घरेलू खिलाडि़यों को मैच खेलने के आधार पर फीस मिलने जा रही है।

बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा कि मैच फीस बढ़ने से घरेलू क्रिकेटरों का बहुत ज्यादा फायदा पहुंचने वाला है। बहुत जल्द  इस प्रस्ताव पर बोर्ड के शिर्ष अधिकारियों के मुहर लगने वाली है। बता दें, अभी पुरुष खिलाड़ियों को प्रति दिन 35,000 रुपए मैच फीस दी जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे अगले सीजन के टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी खिलाड़ी के 18 मैच हैं या इससे कम मैच हैं तो वो खिलाड़ी जैसे ही अपनी टीम के लिए 20 मैच खेलता है। उस खिलाड़ी को भी 60,000 रुपए प्रति दिन मैच फीस मिलने लगेगी। बता दें, 700 से अधिक क्रिकेटर अपने मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने घरेलु क्रिकेट सत्र (Indian Domestic Cricket Schedule 2021-22) का ऐलान कर दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021), रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22 Schedule) समेत सभी पुरुष और महिला घरेलु क्रिकेट सीजन का ऐलान हो गया है। पिछले साल कोरोना के कारण सस्पेंड हुई रणजी ट्रॉफी इस बार 3 महीने के विंडों में आयोजित होगी। रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 20 अक्टूबर से शुरू होगा, और इसका फाइनल 12 नवंबर को खेला जाएगा।

डोमेस्टिक क्रिकेट का आगाज 21 सितम्बर से होगा। सीनियर वीमेन वनडे लीग की शुरुआत 21 सितम्बर और सीनियर वीमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज 27 अक्टूबर से होगा।

आपको बता दें कि भारतीय घरेलु क्रिकेट सत्र 2021-22 में पुरुष और महिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में कुल 2127 मैच खेले जाएंगे।

Editors pick