Cricket
BCCI Apex Council Meeting: ऋद्धिमान साहा के आरोपों पर जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी बीसीसीआई की शीर्ष परिषद, बैठक 23 अप्रैल को

BCCI Apex Council Meeting: ऋद्धिमान साहा के आरोपों पर जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी बीसीसीआई की शीर्ष परिषद, बैठक 23 अप्रैल को

BCCI Apex Council Meeting: Wriddhiman Saha के आरोपों पर जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी BCCI की शीर्ष परिषद, Boria Majumdar
BCCI Apex Council Meeting, BCCI Treasurer Arun Dhumal: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 23 अप्रैल को बैठक होगी जिसमें वह भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) से जुड़ी जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी। साहा ने पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया था। बीसीसीआई ने इस मामले […]

BCCI Apex Council Meeting, BCCI Treasurer Arun Dhumal: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 23 अप्रैल को बैठक होगी जिसमें वह भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) से जुड़ी जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी। साहा ने पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया था। बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की थी जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और शीर्ष परिषद के सदस्य प्रभतेज भाटिया शामिल थे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

इंटरव्यू नहीं देने पर धमकाने का आरोप
BCCI Apex Council Meeting: भारतीय टीम से बाहर चल रहे 37 वर्षीय साहा पिछले महीने समिति के सामने पेश हुए थे। पत्रकार मजमूदार भी समिति के सामने पेश हुए थे। साहा ने आरोप लगाया था कि मजमूदार ने इंटरव्यू नहीं देने पर उन्हें धमकाया था। बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह मसला शीर्ष परिषद की बैठक में ही समाप्त हो जाएगा। बैठक का एजेंडा पीटीआई के पास है जिसमें चौथे नंबर पर ‘ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) से जुड़े मसले पर समिति की रिपोर्ट की समीक्षा’ विषय शामिल है।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: बीच मैच में ब्रिटिश कॉमेंटेटर से बोले सुनील गावस्कर, ‘अपनी सरकार से कहिए हमें हमारा कोहिनूर वापस लौटा दें’

बैठक में शामिल होंगे ये मुद्दे
BCCI Treasurer Arun Dhumal, BCCI: साहा ने 23 फरवरी को कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने एक पत्रकार पर आरोप लगाये थे। यह पत्रकार मजमूदार थे। सात सूत्री एजेंडा में बहु दिनी टूर्नामेंटों का मेजबानी शुल्क और भागीदारी शुल्क से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है। बैठक में रणजी ट्राफी के नॉकआउट चरण के मैच स्थलों को भी अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है। नॉकआउट चरण के मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद 30 मई से 26 जून के बीच खेले जाएंगे। रणजी ट्राफी के लीग चरण के मैच फरवरी-मार्च में आयोजित किये गये थे। (भाषा)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick