ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
IND vs AUS T20 Series के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

India Squad for IND vs AUS T20 Series: वर्ल्ड कप 2023 के बाद शुरु होने जा रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम के घोषणा कर दी है। पांच मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, शुरुआती 3 मैचों में उप कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया है। जबकि आखिरी दो मुकाबलों में श्रेयस अय्यर की बतौर उप कप्तान वापसी होगी।
वर्ल्ड कप 2023 अब खत्म हो चुका है, जिसमें मेगा इवेंट की सबसे प्रबल टीम भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अब भारत फिर से अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। इस बार सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम कंगारूओं के सामने होगी।
बीसीसीआई ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है। 5 मैचों की श्रृंखला में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी आदि को वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के यह मुकाबले 23 से 3 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का यह पहला मुकाबला होगा। शुरुआती दो मैचों में उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे, जिन्हें एशियन गेम्स के लिए भारतीय कमान सौंपी गई थी। जबकि, आखिरी 3 मैचों श्रेयस अय्यर की वापसी होगी और उप कप्तानी का जिम्मा वही संभालेंगे।
हरफनमौला अक्षर पटेल की हुई वापसी
वहीं, एशिया कप में चोटिल हुए अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा भारत बनाम आयरलैंड सीरीज में डेब्यू करने वाले अक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह, गेंदबाज मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज ईशान किशन व यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनिंग जोड़ी देखा जा सकता है।
IND vs AUS T20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | दिन | वेन्यू |
पहला टी-20 | 23 नवंबर, गुरुवार | राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम |
दूसरा टी-20 | 26 नवंबर, रविवार | ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम |
तीसरा टी-20 | 28 नवंबर, मंगलवार | बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी |
चौथा टी-20 | 01 दिसंबर, शुक्रवार | विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर |
पांचवा टी-20 | 03 दिसंबर, रविवार | राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद |
यह भी देखेंः संजू सैमसन के फैन्स को बड़ा झटका, IND vs AUS T20 सीरीज में नहीं मिली जगह
IND vs AUS T20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।