Cricket
BBL 2021: बिग बैश लीग की शानदार शुरुआत, पहले ही मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने जड़े 213 रन; 152 रन से मुकाबला हारा मेलबर्न स्‍टार्स

BBL 2021: बिग बैश लीग की शानदार शुरुआत, पहले ही मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने जड़े 213 रन; 152 रन से मुकाबला हारा मेलबर्न स्‍टार्स

BBL 2021: Big Bash League पहले ही मुकाबले में Sydney Sixers ने Melbourne Stars को 152 रन से हराया Sydney Sixers vs Melbourne Stars
Big Bash League-Sydney Sixers vs Melbourne Stars: बिग बैश लीग 2021 (BBL 2021) की रविवार को शुरुआत हुई। पहला मुकबला सिडनी सिक्‍सर्स (Sydney Sixers) और मेलबर्न स्‍टार्स (Melbourne Stars) के बीच खेला गया। लीग के पहले ही मुकाबले में शानदार खेल देखने को मिला। जोश फिलिप (83) और कप्‍तान मोइजेस हेनरिक्‍स (76*) की आक्रामक पारियों […]

Big Bash League-Sydney Sixers vs Melbourne Stars: बिग बैश लीग 2021 (BBL 2021) की रविवार को शुरुआत हुई। पहला मुकबला सिडनी सिक्‍सर्स (Sydney Sixers) और मेलबर्न स्‍टार्स (Melbourne Stars) के बीच खेला गया। लीग के पहले ही मुकाबले में शानदार खेल देखने को मिला। जोश फिलिप (83) और कप्‍तान मोइजेस हेनरिक्‍स (76*) की आक्रामक पारियों की दम पर सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न स्‍टार्स 10 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। सिडनी सिक्‍सर्स ने मेलबर्न स्‍टार्स को 152 रन से मात दी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

BBL 2021-Sydney Sixers-Melbourne Stars: मेलबर्न स्‍टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्‍सर्स ने जोश फिलिप (83) और कप्‍तान मोइजेस हेनरिक्‍स (76*) की तूफानी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाए। फिलिप और हेनरिक्‍स ने 57 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की। मैक्‍सवेल ने विंस को एडम जंपा के हाथों कैच आउट कराकर सिडनी सिक्‍सर्स को पहली सफलता दिलाई। विंस ने 29 गेंदों 44 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े।

Big Bash League-Sydney Sixers vs Melbourne Stars: वहीं फिलिप ने 47 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्‍तान मोइजेस हेनरिक्‍स ने 38 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इन तीन खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत सिडनी सिक्‍सर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। मेलबर्न की ओर से ब्रॉडी काउच ने दो जबकि मैक्‍सवेल और रेनबर्ड ने एक-एक विकेट झटका।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Melbourne Stars (@starsbbl)

BBL 2021-Sydney Sixers-Melbourne Stars: मेलबर्न स्‍टार्स को जीत के लिए 214 रनों की दरकार थी। लेकिन टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह से असमर्थ रही और 11.1 ओवर में मात्र 61 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। विकेट कीपर Peter Nevill ने सर्वाधिक 18 और Hilton Cartwright ने 10 रन की पारी खेली।

Big Bash League-Sydney Sixers vs Melbourne Stars: खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick