Cricket
Bangladesh vs Scotland, T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने किया उलटफेर, पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, Chris Greaves बने प्लेयर ऑफ द मैच

Bangladesh vs Scotland, T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने किया उलटफेर, पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, Chris Greaves बने प्लेयर ऑफ द मैच

Bangladesh vs Scotland, T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने किया उलटफेर, पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, Chris Greaves बने प्लेयर ऑफ द मैच
Bangladesh vs Scotland, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। मस्कट के ओमान क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। रैंकिंग में 14वें नंबर की स्कॉटलैंड टीम ने शानदार खेल दिखाया, और रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद […]

Bangladesh vs Scotland, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। मस्कट के ओमान क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। रैंकिंग में 14वें नंबर की स्कॉटलैंड टीम ने शानदार खेल दिखाया, और रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हराकर महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली स्कॉटलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और आधी टीम 52 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद क्रिस ग्रीव (28 गेंदों में 45 रन) ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर स्कॉटलैंड टीम को 140 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्रिस ग्रीव्स ने खेली मैच जिताऊ पारी

क्रिस ग्रीव्स ने शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी प्रभावी प्रदर्शन किया। ग्रीव्स ने अपने 3 ओवरों में मात्र 19 रन दिए, और शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के रूप में महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

मैच का हाल, विस्तार से- 

बांग्लादेश की पारी – 134/7 (20 Over)

स्कॉटलैंड की पारी – 140/9 (20 Over)

अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स के आलराउंड प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने रविवार को यहां बांग्लादेश को छह रन से हराकर टी20 विश्व कप के पहले दिन ही बड़ा उलटफेर किया।

स्कॉटलैंड ग्रुप बी के इस मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जार्ज मंजी के 29 रन के बावजूद एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। ग्रीव्स (28 गेंदों पर 45 रन, चार चौके, दो छक्के) ने यहीं से मार्क वाट (17 गेंदों पर 22 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की जिससे स्कॉटलैंड ने नौ विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

ग्रीव्स ने गेंदबाजी में भी स्कॉटलैंड को वापसी दिलायी। मुशफिकुर रहीम (36 गेंदों पर 38) और शाकिब अल हसन (28 गेंदों पर 20) जब बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे तब ग्रीव्स ने इन दोनों को लगातार ओवरों में आउट किया। बांग्लादेश की टीम आखिर में सात विकेट पर 134 रन ही बना पायी। इस तरह से स्कॉटलैंड ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये।

ग्रीव्स ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। ब्रैड व्हील ने 24 रन देकर तीन जबकि जॉन डैवी और मार्क वाट ने एक एक विकेट लिया।

स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की तथा दोनों सलामी बल्लेबाजों सौम्य सरकार (पांच) और लिट्टन दास (पांच) के विकेट लेकर बांग्लादेश को दबाव में ला दिया जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया। आलम यह था कि पावरप्ले में बांग्लादेश दो विकेट पर 25 रन तक ही पहुंच पाया।

बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहीम और शाकिब ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया। इन दोनों ने 47 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिये 46 गेंदें खर्च की जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। रहीम ने नौवें ओवर में माइकल लीस्क पर लगातार दो छक्के लगाकर स्कोर 50 रन तक पहुंचाया, लेकिन ग्रीव्स ने गेंद थामते ही कमाल दिखाया और इन दोनों को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया।

ग्रीव्स की पहली गेंद पर कैलम मैकलॉयड ने दौड़ लगाकर शाकिब का खूबसूरत कैच लपका। इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में रहीम को गुगली पर बोल्ड किया। उन्हें अफीफ हुसैन (12 गेंदों पर 18) का विकेट भी मिल जाता लेकिन माइकल क्रास ने उनका कैच छोड़ दिया। बायें हाथ के स्पिनर वाट ने उन्हें देर तक नहीं टिकने दिया। कप्तान महमुदुल्लाह (23) और मेहदी हसन (नाबाद 13) हार का अंतर ही कम कर पाये।

इससे पहले बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनरों के सामने स्कॉटलैंड का शीर्ष और मध्यक्रम बिखर गया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने कप्तान काइल कोएत्जर को बोल्ड करके पहला विकेट दिलाया। मंजी ने इसके बाद कुछ आकर्षक शॉट लगाये जिसमें तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान पर लगाये गये छक्के शामिल हैं।

स्कॉटलैंड का स्कोर पावरप्ले तक स्कोर एक विकेट पर 39 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने गेंद संभाली और फिर पूरी कहानी बदल गयी। स्कॉटलैंड ने आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये।

स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन जबकि शाकिब (17 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर (32 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिये।

शाकिब ने दबाव बनाया तो मेहदी ने अपने पहले ओवर में ही मैथ्यू क्रास (11) को पगबाधा आउट करने के बाद मंजी को बोल्ड कर दिया।

शाकिब ने इसके बाद रिची बैरिंगटन (दो) और माइकल लीस्क (शून्य) को आउट करके स्कॉटलैंड का मध्यक्रम झकझोर दिया जबकि मेहदी ने अनुभवी कैलम मैकलॉयड (14 गेंदों पर पांच रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। शाकिब ने लीस्क का विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने का लेसिथ मलिंगा (107) का रिकार्ड अपने नाम किया।

ग्रीव्स ने हालांकि स्पिनरों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। मेहदी पर रिवर्स स्वीप से लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। तास्किन ने वाट के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी समाप्त की लेकिन ग्रीव्स ने अगली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मुस्ताफिजुर ने पारी के आखिरी ओवर में उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराया।

शाकिब अल हसन बने लीडिंग विकेट टेकर

शाकिब अल हसन ने माइकल लाक्स के रूप में अपने टी20 करियर का 108वां विकेट चटकाया। इसी के साथ वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (107 विकेट्स) को पीछे छोड़ दिया है।


After the early breakthrough, George Munsey and Matthew Cross have steadied the ship for Scotland.


Toss – बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

बांग्लादेश Playing 11

महमुदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ होसैन (विकेट कीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

स्कॉटलैंड Playing 11-

काइल कोएट्जेर (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), रिची बेररिंग्टन, सेलम मैक्लेऑड, माइकल लास्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वेट, जोश डेवे, साफा शरीफ, ब्रैड व्हील

Bangladesh vs Scotland Live Streaming, T20 World Cup: दोनों टीमों के पिछले 5 मैचों के नतीजे

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले पांच मुकाबलों में तीन में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में हार झेलनी पड़ी थी। सभी पांचों मैच टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले थे। वहीं स्कॉटलैंड ने पिछले पांच मैचों में 2 में जीत (पीएनजी और जिम्बाब्वे) दर्ज की और 3 में हार (ज़िम्बाब्वे और नामीबिया) का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें – T20 World Cup: Shoaib Malik की वाइफ Sania Mirza टी20 वर्ल्ड कप में किसे करेंगी स्पोर्ट? बताया अपना प्लान

कहां देखें लाइव मैच

बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच रविवार को होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1/HD पर देख सकते हो। इसके अलावा हॉटस्टार ऐप (T20 World Cup 2021 Hotstar) पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हो।

बांग्लादेश टीम स्क्वॉड

महमूद उल्लाह (कप्तान)
मोहम्मद नईम शेख
शाकिब अल हसन
नुरुल हसन सोहन
सौम्या सरकार
लिटन दास
मुशफिकुर रहीम
अफिफ हुसैन
शाक महेदी हसन
मुस्तफिजुर रहमान
नसुम अहमद
शोरफुल इस्लाम
शमीम हुसैन
तस्कीन अहमद
शैफ उद्दीन

यह भी पढ़ें – Virat Kohli के बाद अब पत्नी अनुष्का शर्मा ने बताया, बायो बबल में कैसी होती है जिंदगी

स्कॉटलैंड टीम स्क्वॉड

काइल कोएत्जर (कप्तान)
रिचर्ड बेरिंगटन
डायलन बज
मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर)
जोश डेवी
सहयोगी इवांस
क्रिस ग्रीव्स
माइकल लेस्की
कैलम मैकलियोड
जॉर्ज मुन्से
सफ़यान शरीफ़
हमजा ताहिरो
क्रेग वालेस
मार्क वाट
ब्रैड व्हील

Editors pick