Cricket
Bangladesh tour of South Africa: शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से मांगा ब्रेक, बीसीबी चीफ ने कही यह बात

Bangladesh tour of South Africa: शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से मांगा ब्रेक, बीसीबी चीफ ने कही यह बात

Bangladesh tour of South Africa, IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये हैं और बीसीबी अध्यक्ष (BCB chief) नजमुल हसन (BCB President Najmul Hassan) ने कहा कि अगर आईपीएल की कोई टीम […]

Bangladesh tour of South Africa, IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये हैं और बीसीबी अध्यक्ष (BCB chief) नजमुल हसन (BCB President Najmul Hassan) ने कहा कि अगर आईपीएल की कोई टीम उन्हें चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते। शाकिब ने आईपीएल के लिये उपलब्ध रहने के मकसद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब
Bangladesh tour of South Africa: ऐसे में अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने की इच्छा जताई है। पिछले सप्ताह इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये उन्हें बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया। हसन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,यह सोचना बिल्कुल तर्कसंगत है कि अगर उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब होती तो वह आईपीएल नीलामी के लिये अपना नाम नहीं देता।

ये भी पढ़ें: IND vs SL test Series: इंटरव्यू के दौरान भावुक हुए Rohit Sharma, कहा- कभी नहीं सोचा था टेस्ट टीम का कप्तान बनूंगा

आईपीएल में चुने जाने पर वह ऐसा ही कहता
उन्होंने कहा ,लेकिन उसने अपना नाम दिया। इसके मायने क्या यह है कि आईपीएल में चुने जाने पर भी वह ऐसा ही कहता। अगर वह बांग्लादेश के लिये खेलना नहीं चाहता तो हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, लेकिन वह लगातार नहीं कह सकता कि मैं खेलना चाहता हूं या मैं खेलना नहीं चाहता। हम जिनसे प्यार करते हैं, उनके साथ नरमी बरतते हैं लेकिन उन्हें भी पेशेवर होना होगा। अन्यथा हमें ऐसे फैसले लेने होंगे जो किसी को पसंद नहीं आयेंगे।

बांग्लादेश का दक्षिण अफ्रीका दौरा

  • पहला वनडे- 18 मार्च
  • दूसरा वनडे- 20 मार्च
  • तीसरा वनडे- 23 मार्च
  • पहला टेस्ट- 31 मार्च से 4 अप्रैल
  • दूसरा टेस्ट- 8 अप्रैल से 12 अप्रैल

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick