Cricket
बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने मैच के दौरान किया था अपशब्द भाषा का प्रयोग, ICC ने लगाया जुर्माना

बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने मैच के दौरान किया था अपशब्द भाषा का प्रयोग, ICC ने लगाया जुर्माना

बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, तोड़ा ICC का नियम
बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, तोड़ा ICC का नियम: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है, तमीम इकबाल पर ये जुर्माना इंटरनेशनल मैच के दौरान अमान्य भाषा का इस्तमाल करने के लिए लगाया गया है. तमीम इकबाल को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स और […]

बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, तोड़ा ICC का नियम: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है, तमीम इकबाल पर ये जुर्माना इंटरनेशनल मैच के दौरान अमान्य भाषा का इस्तमाल करने के लिए लगाया गया है. तमीम इकबाल को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के आर्टिकल 2.3 का दोषी पाया है. ये नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान अमान्य भाषा का प्रयोग करने को लेकर है. तमीम इकबाल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेले गए अंतिम मैच में ये गलती की थी.

10वें ओवर में तोड़ा नियम

तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की पारी के समय 10वें ओवर के दौरान अमान्य भाषा का इस्तमाल किया था, ये तब हुआ जब इस ओवर में उनके द्वारा लिया गया रिव्यु बर्बाद चला गया.

तमीम इकबाल पर लगा जुर्माना, मिली ये सजा

बांग्लादेश के कप्तान तमीम पर 1 डिमेरिट पॉइंट भी काटा गया है, 24 महीनों में कप्तान तमीम पर पहली बार ये पॉइंट काटा गया है. तमीम इकबाल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा भी गया है.

यह भी पढ़ें- UAE में खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि

आईसीसी मैच रेफरी Neeyamur Rashid द्वारा दिए गए आरोप पर तमीम इकबाल ने अपनी गलती मान, इस वजह से अब मामले में सुनवाई की कोई जरुरत नहीं है.

तमीम की कप्तानी में सीरीज जीती बांग्लादेश

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे मैच में श्रीलंका ने मेजबान को मात दी, लेकिन बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. बांग्लादेश ने शुरूआती 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, और इन दोनों मैच के हीरो रहे मुशफिकुर रहीम, रहीम ने दूसरे वनडे में शानदार शतक भी जड़ा था.

Editors pick