BAN vs SL 2nd ODI: मुशफिकुर रहीम ने लगाया अपने वनडे करियर का आठवां शतक
BAN vs SL 2nd ODI: मुशफिकुर रहीम ने लगाया अपने वनडे करियर का आठवां शतक- बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने…

BAN vs SL 2nd ODI: मुशफिकुर रहीम ने लगाया अपने वनडे करियर का आठवां शतक- बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपनी टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने और बोर्ड पर एक चुनौतीपूर्ण टोटल खड़ा करने के लिए एक शानदार शतक बनाया. रहीम ने 115 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह रहीम का 8वां वनडे शतक है.
रहीम जब बल्लेबाजी करने आए तो बांग्लादेश 49/3 पर था. उन्होंने महमूदुल्लाह के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की बेहद जरूरी साझेदारी की. रहीम को अपने शतक का इंतजार करना पड़ा क्योंकि शतक होने से पहले बारिश आ गई थी और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
Mushfiqur Rahim’s resilient 125 has helped Bangladesh post 246 ?
Can they defend it?#BANvSL | https://t.co/G3IWY9fGFI pic.twitter.com/fFWYCLebFC
— ICC (@ICC) May 25, 2021
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुशफिकुर रहीम ने 127 गेंदों में 125 रन की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- SL vs BAN: बांग्लादेश ने पहले वनडे में श्रीलंका को 33 रनों से हराया
कप्तान इकबाल और शाकिब अल हसन को वापस भेजने के लिए तेज गेंदबाज दुषमंथा चमीरा ने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए, जबकि मोसादेक हुसैन, लिटन दास और महमुदुल्लाह को लक्षन संदाकन ने आउट किया.