SL vs BAN: मैच पर गहराया संकट टला, चामिंडा वास के बाद इसुरु उदाना का दूसरा कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, शिरन फर्नांडो अभी भी पॉजिटिव

SL vs BAN: मैच पर गहराया संकट टला, चामिंडा वास के बाद इसुरु उदाना का दूसरा कोरोना टेस्ट आया निगेटिव शिरन फर्नांडो…

SL vs BAN: आज के मैच पर गहराया संकट, श्रीलंका के 2 प्लेयर और कोच हुए कोरोना संक्रमित
SL vs BAN: आज के मैच पर गहराया संकट, श्रीलंका के 2 प्लेयर और कोच हुए कोरोना संक्रमित

SL vs BAN: मैच पर गहराया संकट टला, चामिंडा वास के बाद इसुरु उदाना का दूसरा कोरोना टेस्ट आया निगेटिव शिरन फर्नांडो अभी भी पॉजिटिव- बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में श्रृंखला का पहला मैच खेला जाना है। श्रीलंका के तीन में से दो सदस्य अपने दूसरे कोरोना टेस्ट में निगेटिव आए हैं। इसके बाद आज होने वाला मैच खेला जाएगा। चामिंडा वास और इसुरु उदाना निगेटिव पाए गए। वहीं, शिरन फर्नांडो अभी भी पहले तीन एकदिवसीय मैचों से पहले कोरोना से पॉजिटिव हैं।

बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा था। टीम के गेंदबाजी कोच चमिंडा वास और खिलाड़ी इसुरु उदाना, शिरन फर्नांडो कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले बांग्लादेश के  पूर्व कप्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मौजूदा निदेशक खालिद महमूद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और वो घर में पृथकवास पर हैं।

ये भी पढ़ें-  IPL 2021: UAE में 15 सितंबर से खेला जाएगा आईपीएल, 15 अक्टूबर को होगा आईपीएल फाइनल

“हां, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दूसरे आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह मैच से पहले आने वाला है, ”एक सूत्र ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया। दोनों खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद आज मैच होगा या नहीं इसपर संचय बना हुआ है।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीनों मैच भारतीय समयनुसार 2 बजे शुरू होंगे। वहीं तीनों मैच राजधानी ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पहला वनडे – 23 मई (रविवार), 2 बजे से शुरू
दूसरा वनडे – 25 मई (मंगलवार), 2 बजे से शुरू
तीसरा वनडे – 28 मई (शुक्रवार), 2 बजे से शुरू

श्रीलंका टीम : कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दनुष्का परेरा, धनंजया डी सिल्वा, पथुम निसानका, लहसुन शनाका, एशेन सर्विस, वनिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंथा चमीरा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लक्ष्मण संदाकन, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो

पहले 2 वनडे मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुनम महमदुल्लाह, अफीफ होसैन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्य सरकार, मोसद्देक होसैन, महेदी हसन, शरीफुल इस्लाम

Share This: