Cricket
BAN vs PAK: ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद भी पाकिस्तान को नहीं भूल पा रहे Matthew Hayden, कहा, ‘टीम के साथ मेरा दिल’

BAN vs PAK: ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद भी पाकिस्तान को नहीं भूल पा रहे Matthew Hayden, कहा, ‘टीम के साथ मेरा दिल’

BAN vs PAK: ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद भी पाकिस्तान को नहीं भूल पा रहे Matthew Hayden, कहा, ‘टीम के साथ मेरा दिल’
BAN vs PAK, Matthew Hayden, Pakistan tour of Bangladesh: टी20 विश्वकप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही है। 2015 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे (Pakistan tour of Bangladesh) पर गई है। पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप […]

BAN vs PAK, Matthew Hayden, Pakistan tour of Bangladesh: टी20 विश्वकप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही है। 2015 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे (Pakistan tour of Bangladesh) पर गई है। पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया।

हालांकि सुपर 12 में लगातार पांच मैच जीतने के बाद टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार बनाए गए मैथ्यू हेडन को जाता है, जिन्होंने टीम के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

BAN vs PAK, Matthew Hayden, Matthew Hayden on Pakistan, Pakistan tour of Bangladesh: पाकिस्तान की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है और टीम के बल्लेबाजी सलाहकार रहे मैथ्य हेडन वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद वह पाकिस्तान टीम को काफी मिस कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके टीम को बांग्लादेश दौरे के लिए शुभकामनाएं दी है।

 

 

मैथ्य हेडन ने ट्वीट करके लिखा, ”नमस्ते पाकिस्तान!मैं ब्रिस्बेन के क्वारंटाइन सेंटर में अपना आइसोलेशन पूरा कर रहा हूं लेकिन मेरा दिल ढाका में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स स्टाफ से जुड़ा है। मेरी शुभकामनाएं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हैं।”

ये भी पढ़ें- Pakistan tour of Bangladesh- BAN vs PAK Schedule: छह साल बाद बांग्लादेश जाएगी पाकिस्तान की टीम, 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी

19 नवंबर को पहला टी20 मुकाबला
BAN vs PAK, Matthew Hayden, Bangladesh vs Pakistan, Pakistan tour of Bangladesh: दौरे के शुरुआत में पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 19 नवंबर शुक्रवार को खेला जाएगा। वहीं सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले 20 नवंबर और 22 नवंबर को खेले जाएंगे। तीनों ही मुकाबले ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला 26 से 30 नवंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला चार दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। टेस्ट टीम की घोषणा 15 नवंबर को की जाएगी।

 

तारीख मैच स्थान
19 नवंबर पहला टी-20 शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
20 नवंबर दूसरा टी-20 शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
22 नवंबर तीसरा टी-20 शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
तारीख मैच स्थान
26-30 नवंबर पहला टेस्ट जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव
4-8 दिसंबर  दूसरा टेस्ट   शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

 

टी20 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आज़म (कप्तान), शादाब ख़ान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, हसन अली, इफ़्तिख़ार अहमद, इमाद वसीम, ख़ुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, शोएब मलिक, उस्मान क़ादिर।

टी20 के लिए बांग्लादेश की टीम
महमूद उल्लाह (कप्तान), नईम शेख, नजमुल हुसैन शान्तो, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, अमीनुल इस्लाम बिप्लोब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, सैफ हसन, यासिर, अली चौधरी शोहिदुल इस्लाम, अकबर अली।

Editors pick