Cricket
BAN vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की

BAN vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की

BAN vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, BAN vs PAK live, Pakistan tour of Bangladesh
BAN vs PAK 2nd T20, BAN vs PAK live, Pakistan tour of Bangladesh: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल […]

BAN vs PAK 2nd T20, BAN vs PAK live, Pakistan tour of Bangladesh: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी। जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

जमां चुने गए मैन ऑफ द मैच
Pakistan tour of Bangladesh-Bangladesh vs Pakistan: लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (12 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कप्तान बाबर आजम (एक रन) का विकेट गंवा दिया। लेकिन जमां और रिजवान ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मैन ऑफ द मैच जमां ने 51 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। रिजवान ने 45 गेंद में चार चौके की मदद से 39 रन बनाये। हैदर अली छह रन पर नाबाद रहे।

अफरीदी और शादाब का शानदार प्रदर्शन
BAN vs PAK live streaming: इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी (15 रन देकर दो विकेट) और शादाब खान (22 रन देकर दो विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर शुरू से शिकांजा कसे रखा। नजमुल हसन शंटो (40 रन) और अफीफ हुसैन (20 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (12) और नुरुल हसन (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

आखिरी मुकाबला सोमवार को
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिये। पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले मैच को चार विकेट से जीता था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जायेगा। यह मुकाबला ढाका के शेर ए बंगाल स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, शोएब मलिक, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रउफ

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह (कप्तान), नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, अमीनुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

 

 

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick