Cricket
BAN vs AUS T20:ऑस्ट्रेलियाई बॉलर Nathan Ellis ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, हैट्रिक लेकर हासिल की ये उपलब्धि

BAN vs AUS T20:ऑस्ट्रेलियाई बॉलर Nathan Ellis ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, हैट्रिक लेकर हासिल की ये उपलब्धि

BAN vs AUS T20: Nathan Ellis ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, हैट्रिक लेकर हासिल की ये उपलब्धि
BAN vs AUS T20:ऑस्ट्रेलियाई बॉलर Nathan Ellis ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, हैट्रिक लेकर हासिल की ये उपलब्धि: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी-20 मैच से डेब्यू कर रहे गेंदबाज नाथन एलीस (Nathan Ellisa) ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलीस (Nathan Ellisa) डेब्यू टी-20 में हैट्रिक (T20 Hat Trick […]

BAN vs AUS T20:ऑस्ट्रेलियाई बॉलर Nathan Ellis ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, हैट्रिक लेकर हासिल की ये उपलब्धि: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी-20 मैच से डेब्यू कर रहे गेंदबाज नाथन एलीस (Nathan Ellisa) ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलीस (Nathan Ellisa) डेब्यू टी-20 में हैट्रिक (T20 Hat Trick on Debut) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

BAN vs AUS T20: Nathan Ellis ने 20वें ओवर में ली हैट्रिक

मैच में बांग्लादेश टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी थी। मेजबान का स्कोर 127 रन था और मैच की आखिरी 3 गेंद बाकी थीं। तभी 27 वर्षीय गेंदबाज नाथन एलीस ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह रियाद (52) का विकेट लिया। पांचवी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर एलिस हैट्रिक गेंद पर आ गए।

अंतिम गेंद पर मेहंदी हसन को एस्टन एगर के हाथों कैच आउट करवाकर Nathan Ellis ने हैट्रिक ली। नाथन टी-20 इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू टी-20 में हैट्रिक लेने का कीर्तिमान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें – Ind vs Eng 1st Test: James Anderson ने एक साथ तोड़ा Anil kumble और Harbhajan Singh का रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज (वनडे) – Hat-Trick on Odi Debut

वनडे क्रिकेट में 4 गेंदबाज हैं, जिनके नाम डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड (Hat Trick Records) दर्ज है। बांग्लादेश के Taijul Islam ने वनडे में डेब्यू करते हुए हैट्रिक ली थी, उन्होंने 2014 में ये रिकॉर्ड बनाया था। वह वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। देखिए 4 प्लेयर्स की लिस्ट, जिन्होंने वनडे डेब्यू मैच में हैट्रिक ली।

  • Taijul Islam (BAN) बनाम जिम्बाब्वे – 2014
  • Kagiso Rabada (RSA) बनाम बांग्लादेश – 2015
  • Wanindu Hasaranga (SL) बनाम जिम्बाब्वे – 2017
  • Shehan Madushanka (SL) बनाम – बांग्लादेश – 2018

डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट) – Hat-Trick on Test Debut

ऑस्ट्रेलिया के Damien Fleming, न्यूजीलैंड के Peter Petherick और इंग्लैंड के गेंदबाज Maurice Allom के नाम टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

Editors pick