Cricket
BAN vs AUS: बांग्लादेश का वीडियो पोस्ट करने पर Justin Langer हुए नाराज, CA स्टाफ से की तीखी बहस – रिपोर्ट

BAN vs AUS: बांग्लादेश का वीडियो पोस्ट करने पर Justin Langer हुए नाराज, CA स्टाफ से की तीखी बहस – रिपोर्ट

BAN vs AUS: बांग्लादेश का वीडियो पोस्ट करने पर Justin Langer हुए नाराज, Cricket Australia से की तीखी बहस – Australia Tour of Bangladesh vs Australia
BAN vs AUS: बांग्लादेश का वीडियो पोस्ट करने पर Justin Langer हुए नाराज, CA स्टाफ से की तीखी बहस – रिपोर्ट: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की वेबसाइट पर पोस्ट एक वीडियो को लेकर कथित तौर पर बोर्ड के स्टाफ से बहस की। इस वीडियो में पिछले हफ्ते बांग्लादेश के […]

BAN vs AUS: बांग्लादेश का वीडियो पोस्ट करने पर Justin Langer हुए नाराज, CA स्टाफ से की तीखी बहस – रिपोर्ट: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की वेबसाइट पर पोस्ट एक वीडियो को लेकर कथित तौर पर बोर्ड के स्टाफ से बहस की। इस वीडियो में पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। Justin Langer, Cricket Australia, BAN vs AUS, Australia Tour of Bangladesh, Bangladesh vs Australia

‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के अनुसार लैंगर और ऑस्ट्रेलिया के टीम मैनेजर गेविन डोवी क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट पर वीडियो को लेकर चर्चा करते हुए दिखे। यह चर्चा हाल में संपन्न पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच के बाद हुई जिसे बांग्लादेश ने जीतकर 3-0 की बढ़त बनाई।

मेजबान बांग्लादेश ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 4-1 से जीती।

यह मामला शुरुआत में डोवी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डिजिटल स्टाफ के साथ उठाया लेकिन जब वह नहीं माना तो मामला बढ़ गया जिसके बाद लैंगर ने स्टाफ के सदस्य को फटकार लगाई। Justin Langer, Cricket Australia, BAN vs AUS, Australia Tour of Bangladesh, Bangladesh vs Australia

रिपोर्ट के अनुसार, “डोवी ने कहा कि बांग्लादेश टीम के गीत को सीए द्वारा संचालित वेबसाइट पर पोस्ट करना उचित नहीं है।”

उन्होंने कहा, “इस घटना को कम से कम एक दर्जन लोगों ने देखा और कुछ खिलाड़ी इससे असहज थे।”

लैंगर ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन डोवी ने कहा, “स्वस्थ टीम माहौल में ईमानदार और स्पष्ट चर्चा भी शामिल है, फिर चाहे यह खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ या टीम माहौल से जुड़े अन्य के बीच हो जैसा कि इस मामले में हुआ।”

उन्होंने कहा, “वहां नजरिए में अंतर था और हम किसी विशेष मामले को लेकर असहमत थे। यह ऐसा मामला था जो निजी तौर पर होना चाहिए था। मैं इसकी पूर्ण जिम्मेदारी लेता हूं।”

सीए के दो डिजिटल मीडिया संचालक बांग्लादेश में हैं।

पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई थी और उसे 60 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज 1-4 से हार गया था। ऑस्ट्रेलिया अपनी पिछली पांच टी20 सीरीज गंवा चुका है और इस दौरान टीम ने 21 में से सिर्फ छह मैच जीते हैं। Justin Langer, Cricket Australia, BAN vs AUS, Australia Tour of Bangladesh, Bangladesh vs Australia

ये भी पढ़ें – WI vs PAK: Babar Azam, Shaheen Afridi सहित शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने PCB से मैच फीस बढ़ाने की मांग की – रिपोर्ट

Editors pick