Cricket
BAN vs AFG Highlights: अफगानिस्तान जीतकर सुपर 4 में पहुंची, मुजीब उर रहमान बने जीत के हीरो, देखें कैसा रहा मुकाबला

BAN vs AFG Highlights: अफगानिस्तान जीतकर सुपर 4 में पहुंची, मुजीब उर रहमान बने जीत के हीरो, देखें कैसा रहा मुकाबला

BAN vs AFG Highlights: अफगानिस्तान जीतकर सुपर 4 में पहुंची, मुजीब उर रहमान बने जीत के हीरो, देखें कैसा रहा मुकाबला
BAN vs AFG Highlights: एशिया कप (Asia Cup 2022) में तीसरा मैच मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय मैच फंसा जरूर लेकिन अफगानिस्तान ने आसानी […]

BAN vs AFG Highlights: एशिया कप (Asia Cup 2022) में तीसरा मैच मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय मैच फंसा जरूर लेकिन अफगानिस्तान ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।

  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – मुजीब उर रहमान (मुजीब ने 4 ओवरों में मात्र 16 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. मुजीब ने पॉवरप्ले में ही 3 विकेट लेकर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई)
  • बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच – इब्राहिम जादरान (उन्होंने महमदुल्लाह का कैच पकड़ा था, आगे दौड़कर पकड़ा गया ये कैच वाकई शानदार था)

अफगानिस्तान पारी – 131/3 (18.3 Over) – हाइलाइट्स / विकेट डिटेल / स्कोरकार्ड

रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने तेज शुरूआती दिलाई, लेकिन 15 के स्कोर पर ये जोड़ी टूट गए। शाकिब अल हसन ने गुरबाज (11) के रूप में पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद इब्राहिम जादरान और और हजरतुल्लाह ने मिलकर पारी को संभाला और अच्छी साझेदारी की।

जादरान और और हजरतुल्लाह ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। हजरतुल्लाह 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 62 के स्कोर पर मोहम्मद नबी एलबीडबल्यू आउट हुए। इस विकेट के बाद मैच फंस जरूर गया था लेकिन इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने जैसी बल्लेबाजी की, उसने सभी को उनका दीवाना बना दिया।

इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में नॉट आउट 42 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 चौके जड़े। नजीबुल्लाह ने ताबड़तोड़ अंदाज में 17 गेंदों में 43 रन बनाए। नजीबुल्लाह की पारी का अंदाजा इस बात से लगाइए कि उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के जड़े। नजीबुल्लाह ने छक्के के साथ ही मैच को खत्म किया और अफगानिस्तान को 7 विकेट से मुकाबले में जीत दिलाई।

इस जीत के साथ अफगानिस्तान सुपर 4 में पहुंच गई है। अफगानिस्तान एशिया कप के इस संस्करण के सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।

Batsmen R B 4S 6S SR
Hazratullah Zazai lbw b M Hossain 23 26 3 0 88.46
Rahmanullah Gurbaz (WK) st Mushfiqur Rahim b Shakib Al Hasan 11 18 1 0 61.11
Ibrahim Zadran Not out 42 41 4 0 102.44
Mohammad Nabi (C) lbw b M Saifuddin 8 9 1 0 88.89
Najibullah Zadran Not out 43 17 1 6 252.94
Extra 4 (b 0, w 3, nb 0, lb 1)
Total 131/3 (18.3)
Yet To Bat Karim JanatRashid KhanAzmatullah OmarzaiNaveen-ul-HaqMujeeb Ur RahmanFazalhaq Farooqi
BOWLING O M R W ECON
Shakib Al Hasan 4 0 13 1 3.25
Mustafizur Rahman 3 0 30 0 10.00
Mahedi Hasan 4 0 26 0 6.50
Taskin Ahmed 3 0 22 0 7.33
Mosaddek Hossain 2.3 0 12 1 4.80
Mohammad Saifuddin 2 0 27 1 13.50

अफगानिस्तान के विकेट्स

12.6 Over – 3rd WICKET – मोहम्मद नबी (8) – मोहम्मद सैफुद्दीन ने लाइन में डाली गेंद, मोहम्मद नबी बीट हुए और गेंद सीधा पेड पर जाकर लगी. अपील हुई तो अंपायर ने तेजी से उंगली ऊपर की तरफ उठाई. नबी ने रिव्यु भी नहीं लिया और पवेलियन की लौट गए.

9.2 Over – 2nd WICKET – हजरतुल्लाह जजाई (23) – मोसद्देक की टर्न होती इस गेंद पर बल्लेबाज टाइम नहीं कर पाए, एलबीडबल्यू की अपील हुई तो अंपायर ने उंगली उठा दी. बल्लेबाज ने रिव्यु लिया, टीवी पर दिखा कि गेंद आधी विकेट को छूते हुए जा रही थी. अंपायर कॉल की वजह से बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा

4.1 Over – 1st WICKET – रहमानुल्लाह गुरबाज (11) – बल्लेबाज ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहा. शाकिब अल हसन की ये गेंद बल्लेबाज को मिस करती हुई विकेट कीपर के हाथों में गई और गुरबाज स्टंप आउट हुए.

बांग्लादेश – 127/7 (20 Over) – हाइलाइट्स / विकेट डिटेल / स्कोरकार्ड

मोहम्मद नईम और अनमोल हक ने बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत की. पहला ओवर नईम ने संभलकर खेला, लेकिन दूसरे ही ओवर में बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। नईम (6) को मुजीब उर रहमान ने आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान शाकिब अल हसन आए।

चौथे ओवर में बांग्लादेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए। वह 5 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए। पॉवरप्ले अफगानिस्तान के गेंदबाजों के नाम रहा, या यूं कहें मुजीब उर रहमान के नाम रहा। मुजीब ने शाकिब अल हसन के रूप में पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में शाकिब (11) को बोल्ड किया। मुजीब उर रहमान ने पॉवरप्ले में तीन ओवर डाले, और बांग्लादेश के टॉप आर्डर के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पॉवरप्ले में बांग्लादेश ने 28 रन बनाकर 3 विकेट गवाए।

पॉवरप्ले खत्म होने के बाद राशिद खान 7वां ओवर लेकर आए। अपने पहले ही ओवर में राशिद ने दूसरी गेंद पर विकेट लेकर अफगानिस्तान को चौथी सफलता दिलाई। राशिद ने अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहमान (1) को एलबीडबल्यू आउट किया।

53 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवा झटका लगा, आसिफ हुसैन 12 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। इसके बाद महमदुल्लाह रियाद और मोसद्देक ने छठे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की, दोनों ने छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ा राशिद खान ने, जिन्होंने महमदुल्लाह (25) को कैच आउट कराया।

मोसद्देक होसैन ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 48 रन बनाए.। 31 गेंदों में खेली इस पारी में मोसद्देक होसैन ने 1 चक्का और 4 चौके लगाए। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाए।

Batsmen R B 4S 6S SR
Mohammad Naim b Mujeeb Ur Rahman 6 8 1 0 75.00
Anamul Haque Bijoy lbw b Mujeeb Ur Rahman 5 14 0 0 35.71
Shakib Al Hasan (C) b Mujeeb Ur Rahman 11 9 2 0 122.22
Mushfiqur Rahim (WK) lbw b Rashid Khan 1 4 0 0 25.00
Afif Hossain lbw b Rashid Khan 12 15 0 0 80.00
Mahmudullah c Ibrahim Zadran b Rashid Khan 25 27 1 0 92.59
Mosaddek Hossain Not out 48 31 4 1 154.84
Mahedi Hasan runout (Azmatullah Omarzai / Rahmanullah Gurbaz) 14 12 2 0 116.67
Mohammad Saifuddin Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 5 (b 0, w 2, nb 0, lb 3)
Total 127/7 (20)
Yet To Bat Mustafizur RahmanTaskin Ahmed
BOWLING O M R W ECON
Fazalhaq Farooqi 4 0 25 0 6.25
Mujeeb Ur Rahman 4 0 16 3 4.00
Naveen-ul-Haq 4 0 31 0 7.75
Rashid Khan 4 0 22 3 5.50
Mohammad Nabi 3 0 23 0 7.67
Azmatullah Omarzai 1 0 7 0 7.00

बांग्लादेश के विकेट्स हाइलाइट्स

19.5 Over – 7th WICKET – मेहदी हसन (14)– पारी की आखिरी गेंद पर मोसद्देक होसैन स्ट्राइक लेना चाहते थे, यही वजह रही कि मेहदी को रन आउट होकर अपना विकेट गवाना पड़ा

15.4 Over – 6th WICKET – महमदुल्लाह (25) – राशिद खान की गेंद पर महमदुल्लाह ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गए. राशिद खान से ज्यादा ये विकेट फील्डर इब्राहिम जादरान का, जिन्होंने आगे दौड़कर शानदार डाइव लगाकर कैच लपका.

10.3 Over – 5th WICKET – महमुदुल्लाह (11) – राशिद खान ने बल्लेबाज को एलबीडबल्यू आउट किया. रिव्यु लिया लेकिन बल्लेबाज को कोई फायदा नहीं हुआ, बांग्लादेश ने विकेट के साथ अपना रिव्यु भी गवाया.

6.2 Over – 4th WICKET – मुशफिकुर रहीम (1) – राशिद खान पॉवरप्ले खत्म होने के बाद पहला ओवर लेकर आए. उन्होंने दूसरी ही गेंद पर सीनियर प्लेयर मुश्फिकुर रहमान को बीट किया, लेकिन अपील पर अंपायर ने नॉट आउट दिया. नबी ने रिव्यु लिया, और टीवी पर देखने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.

5.2 Over – 3rd WICKET – शाकिब अल हसन (11) – थोड़ी जगह बनाकर ऑफ स्टंप में शॉट खेलने गए, इसे खराब शॉट कह सकते हैं क्योंकि वह पूरी तरफ बीट हुए. गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी, मिडिल विकेट उड़ा और कप्तान के रूप में बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा.

3.6 Over – 2nd WICKET – अनामुल हक (5) : मुजीब उर रहमान ने ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को बीट किया, पेड पर गेंद लगी तो अपील हुई लेकिन अंपायर ने नकार दिया. नबी ने रिव्यु लिया, टीवी पर देखने पर पता चला कि गेंद विकेट पर जा रही थी. ऑनफील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और बल्लेबाज आउट.

1.6 Over – 1st WICKET – मोहम्मद नईम (6) – मुजीब उर रहमान ने पारी का दूसरा ओवर डाला. आखिरी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नईम को बोल्ड किया.

7:25 pm IST : बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने अपने देश के राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर हैं.

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 : मोहम्मद नईम, अनमोल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफीफ होसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), मोसद्देक होसैन, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 : हजरतुल्लाह जजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फ़ारूक़ी

7:00 pm IST – टॉस – बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

BAN vs AFG Highlights : बांग्लादेश और अफगानिस्तान का स्क्वॉड

बांग्लादेश के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज़ एमोन, आफीफ होसैन, मुश्फिकुर रहीम, महमुद्दुलाह, तस्कीन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक होसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान, इबादत होसैन

अफगानिस्तान के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हज़रतुलाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान

मैच से पहले की चर्चा

बांग्लादेश का ये टूर्नामेंट में पहला मैच होगा जबकि अफगानिस्तान पहले मैच में श्रीलंका को हराकर आ रही है। कप्तान नबी, बल्लेबाज गुरबाज, गेंदबाज फजलहक फारुख, राशिद खान अच्छी फॉर्म में हैं। बांग्लादेश का पुराना रिकॉर्ड बेशक अच्छा हो, लेकिन मंगलवार को होने वाले इस मैच में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Bangladesh vs Afghanistan Live : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाइव टेलीकास्ट

भारत में मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा। हिंदी, इंग्लिश समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री होगी। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप हॉटस्टार पर मैच का लाइव आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा जियो टीवी ऐप जैसी लाइव मोबाइल ऐप भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो।

BAN vs AFG Live Score: सुपर 4 की पहली टीम बन सकती है अफगानिस्तान

अगर अफगानिस्तान मुकाबले में श्रीलंका को हरा देती है, फिर जीत बड़ी हो या छोटी तो अफगानिस्तान टीम टूर्नामेंट के सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। दोनों टीमों के साथ ग्रुप बी में श्रीलंका शामिल है, और ग्रुप स्टेज का ये अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी। जीत मिली तो अफगानिस्तान सुपर 4 में प्रवेश कर जाएगी। सुपर 4 के मुकाबले 3 सितंबर से खेले जाने हैं।

Asia Cup 2022 Points Table: एशिया कप की सभी टीमों का नेट रन रेट, अंक तालिका, सुपर 4 टीम में जाने और बाहर होने वाली टीम: Follow Live

BAN vs AFG Live Score: शेड्यूल

  • मैच नंबर – 3
  • तारीख – 30 अगस्त 2022
  • टॉस – बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
  • मैच –
  • ग्राउंड – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick