Cricket
बाबर आजम ने अपने पुराने घर की दिखाई झल्कियां, बोले- भूलो मत जहां से आए हो

बाबर आजम ने अपने पुराने घर की दिखाई झल्कियां, बोले- भूलो मत जहां से आए हो

बाबर आजम ने अपने पुराने घर की दिखाई झल्कियां, बोले- भूलो मत जहां से आए हो
बाबर आजम ने अपने पुराने घर की दिखाई झल्कियां, बोले- भूलो मत जहां से आए हो : दुनिया के नंबर-1 वनडे प्रारूप के बल्लेबाज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर आज अपने पुराने घर की तस्वीर शेयर की है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सेंसेशन बनने से पहले भी और […]

बाबर आजम ने अपने पुराने घर की दिखाई झल्कियां, बोले- भूलो मत जहां से आए हो : दुनिया के नंबर-1 वनडे प्रारूप के बल्लेबाज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर आज अपने पुराने घर की तस्वीर शेयर की है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सेंसेशन बनने से पहले भी और पाकिस्तान की तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनने के बाद भी उनको मिजाज नहीं बदला. वे जमीन से जुड़े इंसान हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पुराने घर की छत पर बैठ कर कुछ तस्वीरें लीं और शेयर कीं. इन तस्वीरों में उन्होंने सफेद रंग की सलवार कमीज पहनी है.

उन्होंने कैप्शन लिखा, “कभी मत भूलो कि तुम कहां से आए हो.”

जैसे ही उन्होंने पोटो शेयर कीं, उसके दो घंटे के बाद ही ट्विटर पर 15 हजार से ज्यादा लाइक और 400 के करीब कमेंट्स आ गए थे.

आपको बता दें कि अब जल्द ही बाबर आजम पीएसएल 6 खेलने हुए नजर आएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात की पुष्टि की है कि यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार से बातचीच कर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए 20 मुकाबले यूएई की राजधानी अबू धाबी में खेले जाएंगे.

पीसीबी के प्रवक्ता ने InsideSport से कहा, “पीएसएल 6 के बचे हुए 20 मैच अबू धाबी में जून 2021 से खेले जाएंगे. शेड्यूल को एक बार बदला जाएगा और आज शाम को टीम के मालिकों के साथ चर्चा कर के शुक्रवार को इसे घोषित कर दिया जाएगा.”

Editors pick