Cricket
Babar Azam ने Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी

Babar Azam ने Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी

Babar Azam,Virat Kohli, T20 World Cup, india vs pakistan, india vs pakistan 2021, Rohit Sharma 
Babar Azam ने Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को देश के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने रावलपिंडी में नेशनल टी20 कप में नॉर्थन के खिलाफ सेंट्रल पंजाब के लिए […]

Babar Azam ने Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को देश के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने रावलपिंडी में नेशनल टी20 कप में नॉर्थन के खिलाफ सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए अपना छठा टी20 शतक लगाया। इससे पहले अहमद शहजाद और कामरान अकमल ने 5-5 शतक लगा चुके थे। Virat Kohli, T20 World Cup, india vs pakistan, india vs pakistan 2021, Rohit Sharma 

ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS Playing XI: Punjab Kings में चोटिल मयंक की हो सकती है वापसी, जानिए Kolkata Knight Riders कितने बदलाव करेगी

बाबर सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा और शेन वॉटसन के साथ शामिल हो गए है। सभी ने 6 शतक लगाए हैं। Babar Azam,Virat Kohli, T20 World Cup, india vs pakistan, india vs pakistan 2021, Rohit Sharma 

सर्वाधिक टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल – 448 मैचों में से 22
माइकल क्लिंगर – 206 मैचों में से 8
डेविड वार्नर – 306 मैचों में से 8
एरोन फिंच – 324 मैचों में 8
ल्यूक राइट – 336 मैचों में 7
ब्रेंडन मैकुलम – 370 मैचों में 7
शेन वॉटसन – 343 मैचों में 6
रोहित शर्मा – 353 मैचों में 6
बाबर आजम – 194 मैचों में 6

हालांकि, बाबर आजम के रिकॉर्ड-तोड़ शतक व्यर्थ ही गया। क्योंकि सेंट्रल पंजाब के 20 ओवरों में  200 रन बनाने के बावजूद नेशनल टी 20 कप का 11 वें मैच में हार का सामना करना पड़ा।

बाबर आजम ने 63 गेंदों में 105 रनों की पारी में 3 छक्के और 11 चौके लगाए। उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के साथ 63 रन की साझेदारी की। बाबर नाबाद रहे। शोएब मलिक (21 गेंदों में 31) ने मध्य पंजाब को 200 रन बनाने में मदद की।

हैदर अली की 53 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी, जिन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके लगाए। मोहम्मद नवाज (21 गेंदों में 41) और आसिफ अली (14 गेंदों में 28) ने 19.4 ओवर में को 201 रन बना लिए और बाबर की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

बाबर आजम टी-20 विश्व कप से पहले शानादार फॉर्म में आ गए हैं। बता दें, पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में करेगा। Babar Azam,Virat Kohli, T20 World Cup, india vs pakistan, india vs pakistan 2021, Rohit Sharma 

 

Editors pick