Cricket
AUSW Beat ENGW: पत्नी का शतक पूरा होता देख खिल उठा मिचेल स्टार्क का चेहरा, वीडियो हुआ वायरल

AUSW Beat ENGW: पत्नी का शतक पूरा होता देख खिल उठा मिचेल स्टार्क का चेहरा, वीडियो हुआ वायरल

AUSW Beat ENGW: महिला विश्व कप का फाइनल (Women’s World Cup Final 2022) मुक़ाबला इंग्लैंड (ENGW) और ऑस्ट्रेलिया (AUSW) के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 357 रनों का बड़ा लक्ष्य इंगलैंड के सामने रखा लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 43। 4 ओवर में 285 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया […]

AUSW Beat ENGW: महिला विश्व कप का फाइनल (Women’s World Cup Final 2022) मुक़ाबला इंग्लैंड (ENGW) और ऑस्ट्रेलिया (AUSW) के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 357 रनों का बड़ा लक्ष्य इंगलैंड के सामने रखा लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 43। 4 ओवर में 285 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 7 वीं बार विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया (AUSW Beat ENGW)। ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Micthell Starc) की पत्नी एलिसा हेली (Alysa Healy) ने 138 गेंदों में शानदार 170 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी में हेली ने 26 चौके जड़े। इस दौरान उनके पति मिचेल स्टार्क भी मैदान पर उनका हौंसला बढ़ाने पहुंचे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी और ऑस्ट्रलियाई टीम को सपोर्ट करने न्यूज़ीलैंड पहुंचे। मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल स्टार्क थोड़े चिंतित नज़र आए। दरअसल, इस ओवर में उनकी पत्नी एलिसा हिली 99 पर बल्लेबाज़ी कर रही थी और उन्हें फाइनल में शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी। यहीं वज़ह थी कि मिचेल स्टार्क उस समय थोड़े चिंतित थे।

एलिसा हेली ने आसानी से एक रन लेते हुए अपना शतक पूरा किया और इसके बाद उनके पति मिचेल स्टार्क ने खड़े होकर बड़ी सी स्माइल देते हुए ताली बजाकर उनके इस प्रदर्शन को सराहा। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बात दें कि 34 साल बाद महिला विश्व कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आर हेयन्स ने 68 और मूनी ने 62 रनों की पारी खेली, इस पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम अजेय रही है। इंग्लैंड की तरफ से एन स्कीवर ने 121 गेंदों में 148 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें 

Editors pick