Cricket
Australia Tour of Pakistan: IPL 2022 से भिड़ने को तैयार PCB, 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जाएगी पाकिस्तान

Australia Tour of Pakistan: IPL 2022 से भिड़ने को तैयार PCB, 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जाएगी पाकिस्तान

Australia Tour of Pakistan: IPL 2022 से भिड़ने को तैयार pakistan cricket board, 24 साल बाद Australia की टीम जाएगी Pakistan, IPL 2022
Australia Tour of Pakistan-pakistan cricket board-IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (8 नवंबर) को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि पीसीबी फिर से आईपीएल के साथ भिड़ने के लिए […]

Australia Tour of Pakistan-pakistan cricket board-IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (8 नवंबर) को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि पीसीबी फिर से आईपीएल के साथ भिड़ने के लिए तैयार है। दरअसल, पाकिस्तान बोर्ड द्वारा जारी तारीखों का टकराव आईपीएल 2022 के मैचों के साथ हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) खिलाड़ी भारतीय लीग में ज्यादा संख्या में खेलते हैं। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 होगा

इस दौरान तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 3 से 7 मार्च तक कराची में खेला जाएगा। इसके बाद 12 से 16 मार्च तक रावलपिंडी में दूसरा और 21 से 25 मार्च तक लाहौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के दौरान सीमित ओवरों की सीरीज लाहौर में खेली जाएगी। 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को तीन वनडे मैच होंगे। उसके बाद 5 अप्रैल को आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।

  • पहला टेस्ट मैच: 3-7 मार्च- कराची
  • दूसरा टेस्ट मैच: 12-16 मार्च- रावलपिंडी
  • तीसरा टेस्ट मैच:  21-25 मार्च- लाहौर
  • पहला वनडे मैच: 29 मार्च- लाहौर
  • दूसरा वनडे मैच: 31 मार्च- लाहौर
  • तीसरा वनडे मैच- 2 अप्रैल- लाहैर
  • टी20 मुकाबला- 5 अप्रैल- लाहौर

24 साल बाद जा रही है ऑस्ट्रेलिया

Australia Tour of Pakistan-pakistan cricket board-IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर जाएगी। वह 1998 के बाद से कभी भी पाकिस्तान नहीं गई है। सीरीज की शुरुआत तीन मार्च को होगी। 5 अप्रैल को होने वाले इकलौते टी20 मैच के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दौरे का समापन करेगी। इस दौरान तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेले जाएंगे।

टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भाग होगा। वहीं, वनडे सीरीज आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगा। इसमें 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टॉप की सात टीमें और मेजबान देश भारत वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: भारत के लचर प्रदर्शन पर कपिल देव का बड़ा बयान, खिलाड़ियों के IPL खेलने पर कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्यो बोले पीसीबी अध्यक्ष

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ टेस्ट और 18 वनडे खेलने वाले पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, “पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। व्यक्तिगत रूप से मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं होगी कि हम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में एक है। 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे मैदान पर उनका खेलना फैंस के लिए खास अनुभव होगा।”

पिछली पीढ़ी ने बहुत कुछ मिस किया

रमीज राजा ने कहा, “इसी तरह यह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के लिए न केवल हमारे प्रतिष्ठित स्थानों पर खेलने का एक शानदार अवसर होगा, बल्कि इस देश द्वारा प्रदान किए जाने वाले सम्मान, प्यार और आतिथ्य को महसूस करने और आनंद लेने का भी होगा। इसे पिछली पीढ़ी के अधिकांश क्रिकेटरों ने मिस किया है।”

दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया में उत्साह
Australia Tour of Pakistan-pakistan cricket board-IPL 2022: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल होने वाले पाकिस्तान के दौरे को लेकर उत्साहित है। क्योंकि पाकिस्तान के साथ कई सालों बाद हमारी कोई सीरीज होगी। पाकिस्तान एक बहुत ही टेलेंटिड टीम है। टी20 विश्वकप 2021 से उसकी प्रतिभा का अनुमान लगाया जा सकता है। ऑस्ट्र्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की योजना बनाने के लिए हम पीसीबी को धन्यवाद देते हैं।

हॉकले ने कहा “हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए पीसीबी और संबंधित एजेंसियों के साथ काम करना जारी रखेंगे कि दौरे के लिए उचित और पर्याप्त व्यवस्था की जाए।”

1998-99 में आखिरी बार किया था दौरा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998-99 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब मार्क टेलर ने उन्हें 1-0 से श्रृंखला में जीत दिलाई थी। रिची बेनाउड की ओर से 1959-60 की सीरीज में फजल महमूद की टीम को 2-0 से हराने के बाद उनकी पहली दो सीरीज के बीच, पाकिस्तान ने 1964-65 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की (0-0 से ड्रॉ), 1979-80 (1-0 से जीता), 1982-83 (3-0 से जीता), 1988-89 (1-0 से जीता) और 1994 -95 (1-0 से जीता)।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतिम चार सीरीज – 2002-2003 (कोलंबो और शारजाह, पाकिस्तान 3-0 से हार गया), 2010 (इंग्लैंड में 1-1 से ड्रॉ), 2014-15 (यूएई में 2-0 से जीता) और 2018- 19 (यूएई में 1-0 से जीता)।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick