Cricket
Australia tour of Pakistan: 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला अब रावलपिंडी के बजाए लाहौर में खेला जाएगा, जानें कारण

Australia tour of Pakistan: 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला अब रावलपिंडी के बजाए लाहौर में खेला जाएगा, जानें कारण

Australia tour of Pakistan: 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला अब Rawalpindi Cricket Stadium के बजाए Gaddafi Stadium Lahore में खेला जाएगा PAK vs AUS
Australia tour of Pakistan, Gaddafi Stadium Lahore, Rawalpindi Cricket Stadium: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पाकिस्तान (PAK vs AUS) के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच अभी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जारी है। इसके बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट […]

Australia tour of Pakistan, Gaddafi Stadium Lahore, Rawalpindi Cricket Stadium: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पाकिस्तान (PAK vs AUS) के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच अभी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जारी है। इसके बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान (Pakistan squad) किया। पाक क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया है, वहीं एक मात्र टी20 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषण की है। हालांकि इस मुकाबलों के स्थान में अब बदलाव किया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

इस्लामाबाद में स्थिति अस्थिर
पहले सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाने थे, जो अब गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जाएंगे। आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की, क्योंकि इस्लामाबाद में स्थिति अस्थिर बनी हुई है। रशीद ने कहा कि पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तहत रावलपिंडी में खेले जाने वाले सभी वनडे और टी20 अब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया टीम जल्द पहुंचेगी पाकिस्तान
प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सत्र नजदीक आने के बीच इस्लामाबाद में बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले यह बताया गया था कि बदलते राजनीतिक परिदृश्य और इस्लामाबाद में संघर्ष जैसी स्थिति की संभावना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक आकस्मिक योजना तैयार करने के लिए मजबूर किया है। ऑस्ट्रेलियाई वनडे-टी20 टीम के अधिकांश सदस्य 24 मार्च को लाहौर पहुंचने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Australia tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, देखें

Australia tour of Pakistan: वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल
Babar Azam, PAK vs AUS, PAK Squad for AUS, Pakistan squad: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबले ड्रा हो चुके हैं। वहीं आखिरी टेस्ट मैच 21 से 25 मार्च के बीच खेला जाएगा। वहीं 29 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी। दूसरा वनडे 31 मार्च और तीसरा 2 अप्रैल को खेला जाएगा। सभी मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जाएंगे। वहीं एक मात्र टी20 मुकाबला 5 अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा।

  • पहला वनडे- 29 मार्च, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • दूसरा वनडे- 31 मार्च, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • तीसरा वनडे- 2 अप्रैल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • पहला टी20- 5 अप्रैल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

पाकिस्तान की वनडे टीम
Australia tour of Pakistan: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

पाकिस्तान की T20 इंटरनेशनल टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick