Cricket
Australia tour of New Zealand: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अगले साल खेलेंगी टी20 सीरीज, ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Australia tour of New Zealand: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अगले साल खेलेंगी टी20 सीरीज, ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Australia tour of New Zealand: Australia और New Zealand अगले साल खेलेंगी T20 series, ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, Pakistan
Australia tour of New Zealand-T20 series-Pakistan: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand ) के बीच 14 नवंबर को टी20 विश्वकप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच अगले साल 17 मार्च से न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series ) खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस सीरीज में […]

Australia tour of New Zealand-T20 series-Pakistan: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand ) के बीच 14 नवंबर को टी20 विश्वकप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच अगले साल 17 मार्च से न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series ) खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस सीरीज में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के बिना ही खेलना उतरेगा। ये सभी खिलाड़ी उसी दौरान पाकिस्तान में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा रहेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

इस सीरीज से विश्वकप की तैयारी होगी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा कि कोरोना से हुए नुकसान के मद्देनजर न्यूजीलैंड (New Zealand ) क्रिकेट का समर्थन करने के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण था। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, हॉकले ने एक बयान में कहा, “न्यूजीलैंड का घरेलू कार्यक्रम महामारी से काफी प्रभावित हुआ है। हम इस टी 20 इंटरनेशनल दौरे के साथ अपने पड़ोसी का समर्थन करने में सक्षम हैं।” हॉकले ने कहा कि इस सीरीज से टीम की अच्छी तैयारी भी हो जाएगी, जिसका फायदा उन्हें अगले टी20 विश्वकप में मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा
T20 series-Pakistan: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 17 मार्च से होगी। वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 मार्च (वेलिंगटन) और तीसरा मैच 20 मार्च (नेपियर) को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड (New Zealand ) क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा “कोरोना के कारण हमारे कार्यक्रम में कई बदलाव हुए हैं। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देना चाहते हैं कि इतने कम समय में वह एक टीम भेजने के लिए सहमत हुए।”

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: एशियाई टीमें लगातार दूसरी बार फाइनल से रहेंगी बाहर, इस बार टी20 वर्ल्ड कप को मिलेगा नया चैंपियन

दो टीमें एक समय पर खेलेंगी
ऑस्ट्रेलिया (Australia)  द्वारा अलग-अलग टेस्ट और टी20 टीमों को विदेश भेजने का चलन 2018 से शुरू हुआ, जब वॉर्नर ने न्यूजीलैंड में सीरीज जीत के लिए टी20 टीम की कप्तानी की थी, जबकि टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका में थी। इस T20 इंटरनेशनल सीरीज की मेजबानी करने से पहले न्यूजीलैंड जनवरी के अंत से शुरू होने वाले तीन ODI और एक T20 इंटरनेशनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • न्यूजीलैंड की टीम जनवरी 2022 में तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।
  • न्यूजीलैंड टीम के ऑस्ट्रलिया दौरे की शुरुआत 30 जनवरी को पर्थ में होने वाले पहले वनडे से होगी।
  • दूसरा वनडे होबार्ट में 2 फरवरी को और तीसरा वनडे सिडनी में 05 फरवरी को खेला जाएगा।
  • इसके बाद दोनों देशों के बीच एक टी-20 मैच 08 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान (Pakistan) दौरा

  • इसी सप्ताह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मार्च-अप्रैल में होने वाले पाकिस्तान दौरे की पुष्टि की थी।
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।
  • इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी।
  • पीसीबी के मुताबिक टेस्ट सीरीज का पहला मैच 3 से 7 मार्च 2022 तक कराची में खेला जाएगा।
  • दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक रावलपिंडी में और आखिरी मैच 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा।
  •  वनडे सीरीज का आगाज 29 मार्च 2022 को होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 मार्च और तीसरा 2 अप्रैल को खेला जाएगा।
  • वनडे सीरीज के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 मैच 5 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा।
  • ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ियों के पाकिस्तान में टेस्ट खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick