IND vs AUS: क्यों नहीं मिली कुलदीप यादव को शुरुआती दो मैचों में जगह? रोहित शर्मा ने बताई वजह
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जीतने के बाद भारतीय टीम 22 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मुकाबलों…

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जीतने के बाद भारतीय टीम 22 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम (India Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। जैसा कि पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गजों को आराम दिया जाएगा, वैसा ही हुआ। रोहित, विराट, हार्दिक के अलावा कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है। अब कुलदीप को क्यों रेस्ट दिया गया है इसको लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वजह बताई।
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई थी और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट चटकाए थे। दो मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटका दिए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इरफान पठान का बयान, बोले-‘अगर मैं संजू सैमसन होता तो बहुत निराश होता’
कुलदीप यादव को हम एक्सपोज नहीं करना चाहते थे – रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए कुलदीप यादव को रेस्ट दे दिया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कुलदीप यादव एक ऐसे बॉलर हैं जिन्हें लय में होना पसंद है। हम सब ये जानते हैं लेकिन हमने कई सारी चीजों के बारे में सोचा और फिर उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया।
जैसा अजित अगरकर ने कहा कि वो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन हमें और भी प्लेयर्स को चांस देना था, जिन्होंने एशिया कप में केवल एक ही मैच खेला था और वर्ल्ड कप टीम में थे। हम पिछले एक-डेढ़ साल से कुलदीप यादव को देख रहे हैं। इसी वजह से हम उन्हें ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं। वो आखिरी मैच के लिए टीम में आ रहे हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच भी हैं तो फिर वो दोबारा अपने लय में आ जाएंगे।