IND vs AUS 1st ODI: भारत ने किया पहले वनडे के लिए अभ्यास, सत्र में शामिल हुए अय्यर से लेकर ये खिलाड़ी

IND vs AUS 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22…

IND vs AUS 1st ODI: भारत ने किया पहले वनडे के लिए अभ्यास, सत्र में शामिल हुए अय्यर से लेकर ये खिलाड़ी
IND vs AUS 1st ODI: भारत ने किया पहले वनडे के लिए अभ्यास, सत्र में शामिल हुए अय्यर से लेकर ये खिलाड़ी

IND vs AUS 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितम्बर को खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले यानी गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में जमकर अभ्यास किया। इस अभ्यास सत्र में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन से लेकर टीम के अन्य खिलाड़ी शामिल हुआ।

इससे पहले भारत ने एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला था। जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारत का यह एशिया कप का आठवां खिताब था। वहीं अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना होगा।

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 के अंतिम मुकाबलों में फिर से दर्द महसूस करने वाले श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब इस बल्लेबाज ने नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अय्यर पहले वनडे में मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं एशिया कप के दौरान अपना डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने भी पहले वनडे से पूर्व नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया

टीम- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा।

Share This: