Cricket
Australia Cricket: सेक्स स्कैंडल में फंसने वाले टिम पेन लेंगे क्रिकेट से सन्यास? इस टीम के बन सकते हैं कोच

Australia Cricket: सेक्स स्कैंडल में फंसने वाले टिम पेन लेंगे क्रिकेट से सन्यास? इस टीम के बन सकते हैं कोच

Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया टीम के पर्व कप्तान टीम पेन (Tim Paine) को अपनी घरेलू टीम तस्मानिया की तरफ से कोचिंग का ऑफर मिला है। इससे पहले शेफील्ड सीजन के आखिरी कुछ मैचों में टिम पेन ने तस्मानियन टाइगर (Tasmania Tigers) की मदद भी की थी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in घर में […]

Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया टीम के पर्व कप्तान टीम पेन (Tim Paine) को अपनी घरेलू टीम तस्मानिया की तरफ से कोचिंग का ऑफर मिला है। इससे पहले शेफील्ड सीजन के आखिरी कुछ मैचों में टिम पेन ने तस्मानियन टाइगर (Tasmania Tigers) की मदद भी की थी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2021-22 (Ashes Series) से पहले पेन ने ऑस्ट्रेलिया की रेड-बॉल कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि एक क्रिकेट तस्मानिया की पूर्व सह-कार्यकर्ता के साथ उनके ‘सेक्सटिंग विवाद’ (Sex Scandal) का खुलासा हुआ था।

दरअसल टिम ने 2017 में एक लड़की को अश्लील मैसेज किए थे और अश्लील तस्वीरें भी भेजी थीं। जब ये स्कैंडल सार्वजनिक हो गया तो उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। एक साल से अधिक समय हो गया है पेन ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में तस्मानिया के लिए अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच खेला था।

चूंकि अभी टिम पेन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं हैं तो ऐसे में उन्हें उनकी घरेलू टीम से कोचिंग का ऑफर मिला है। टाइगर्स के हेड कोच जेफ वॉन ने कहा कि उन्हें टीम में एक असिस्टेंट कोच की जरूरत है और टिम पेन इसके लिए परफेक्ट कैंडिडेट होंगे। हालांकि अभी तक उनके और पेन के बीच इस बारे में कोई बात नहीं हुई है।

एक खबर के मुताबिक़ उन्होंने कहा, “इस प्रोग्राम में टिम पेन एक बेहतरीन लीडर रहे हैं और भविष्य में वो जहां जाएंगे मैं उनको अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मेरे हिसाब से उनके पास कोचिंग स्किल भी है। हालांकि अभी तक मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की है।”

क्रिकेट तस्मानिया के सीईओ डोमिनिक बेकर ने कहा कि राज्य क्रिकेट संघ हमेशा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज का समर्थन करेगा, लेकिन खिलाड़ी को खुद अपनी योजना बनाने की आवश्यकता है कि क्या वह खेलना चाहता है या फिर कोचिंग की भूमिका लेना चाहता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick