Cricket
WI vs AUS: वेस्टइंडीज दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 23 सदस्य स्क्वाड का ऐलान

WI vs AUS: वेस्टइंडीज दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 23 सदस्य स्क्वाड का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की
WI vs AUS: वेस्टइंडीज दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 23 सदस्य स्क्वाड का ऐलान- जुलाई में होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के वेस्टइंडीज के दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय सिलेक्शन पैनल (NSP) ने 23 सदस्य प्रस्ताविक खिलाड़ियों की सूची का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स और राष्ट्रीय टीमों के […]

WI vs AUS: वेस्टइंडीज दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 23 सदस्य स्क्वाड का ऐलान- जुलाई में होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के वेस्टइंडीज के दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय सिलेक्शन पैनल (NSP) ने 23 सदस्य प्रस्ताविक खिलाड़ियों की सूची का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स और राष्ट्रीय टीमों के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने सोमवार को इसका ऐलान किया.

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, “यह प्रारंभिक सूची चयनकर्ताओं को एक ठोस आधार देती है जिससे आने वाले हफ्तों में खिलाड़ियों को तैयार होने का समय देते हुए अंतिम दौरे वाली पार्टी का चयन किया जा सके.”

ऑस्ट्रेलियाई टीम को विंडीज के खिलाफ 5 टी20आई और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जुलाई से होगी, जो की 16 जुलाई तक चलेगी. इस सीरीज के सभी मैट सेंट लुसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और 24 जुलाई तक चलेगी, इस सीरीज के सभी मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेले जाएंगे.

कैरेबियाई टीम को इससे पहले दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ अपने घर पर ही 2 टेस्ट और  पांच टी20आई मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी. इस दौरे की शुरुआत 10 जुन से होने जा रही है और दोनों सीरीज के मैच सेट लुसिया में ही खेले जाएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्य प्रस्ताविक खिलाड़ियों की सूची

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, तनवीर संघा, डी’आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें – WL vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले 3 हफ्तों की हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग के लिए सेट लुसिया पहुंचे विंडीज खिलाड़ी

Editors pick