Cricket
AUS W vs IND W: 183 मैच में 84 बार टॉस हार चुकी हैं Mithali Raj, अब MS Dhoni से सीखेंगी टॉस जीतने के गुर

AUS W vs IND W: 183 मैच में 84 बार टॉस हार चुकी हैं Mithali Raj, अब MS Dhoni से सीखेंगी टॉस जीतने के गुर

AUS W vs IND W: 183 मैच में 84 बार टॉस हार चुकी हैं Mithali Raj, अब MS Dhoni से सीखेंगी टॉस जीतने के गुर
AUS W vs IND W, Mithali Raj, MS Dhoni: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए डे-नाइट टेस्ट (AUS vs IND Pink Ball ) में टॉस हार गई थी। मिताली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी उनका टॉस जीतने का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उन्होंने […]

AUS W vs IND W, Mithali Raj, MS Dhoni: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए डे-नाइट टेस्ट (AUS vs IND Pink Ball ) में टॉस हार गई थी। मिताली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी उनका टॉस जीतने का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उन्होंने मैच ड्रॉ होने के बाद ये बात मानी है कि उन्हें टॉस जीतने को लेकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से सीखने की जरुरत है। मिताली ये बात कहते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। खेल की अन्य खबरों के लिए फॉलो करें  hindi.insidesport.in

AUS W vs IND W, Mithali Raj, MS Dhoni:  दिग्गज भारतीय ने ये भी खुलासा किया कि किस तरह उनकी टीम के साथी खिलाड़ी टॉस के रिकॉर्ड को लेकर उनका मजाक बनाते हैं। मिताली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं नहीं चाहती कि यह एक विरासत बन जाए। जिस तरह से लड़कियां उसके लिए मेरी टांग खींचती रही हैं! तो मैंने सोचा कि मुझे बदलना चाहिए। मुझे वास्तव में लगता है कि टॉस कैसे जीता जाए, इस पर मुझे एमएस धोनी से जानकारी लेने की जरूरत है।”

बतौर कप्तान मिताली राज का टॉस का रिकॉर्ड

मिताली राज ने भारत (India women cricket team) के लिए 8 टेस्ट, 143 वनडे और 32 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4, वनडे में 65 और टी20 में सिर्फ 15 बार ही टॉस जीतने में कामयाब हो सकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

मिताली ने मैच के बाद कहा, ”अगर हमें पहले घंटे में चार विकेट मिल जाते तो हम मैच को जारी रखते। लेकिन टीम ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। बारिश के कारण हमने कई ओवर गंवाए फिर भी हमने परिणाम लाने की कोशिश की।”

ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W Day-Night Test: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Ellyse Perry ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

भारतीय कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ रहे डे-नाइट के बाद टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और स्मृति मंधाना के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

Also Read- IND-W vs AUS-W Test: Mithali Raj bats for more red-ball cricket in domestic circuit

भारत (India women cricket team) ने पहली पारी सात विकेट पर आठ विकेट पर 377 पर पारी घोषित कर दूसरी पारी में 37 ओवर खेले और फिर चाय के बाद तीन विकेट पर 135 रन पारी घोषित कर आस्ट्रेलिया को 32 ओवर में जीत के लिये 272 रन का लक्ष्य दे दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर घोषित की थी, लेकिन बाद में दोनों टीमों की कप्तानों ने ड्रा का फैसला किया तब ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में दो विकेट पर 36 रन बना लिये थे।

Editors pick