AUS vs WI: चोट के चलते पेट कमिंस हुए बाहर, बॉल टेंपरिंग मामले में सस्पेंड हुआ ये खिलाड़ी फिर संभालेगा ऑस्ट्रेलिया की कमान- Check OUT
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI LIVE) के बीच खेली जा रही दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा…

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI LIVE) के बीच खेली जा रही दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पेट कमिंस (Pat Cummins) चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। साथ ही इस सीरीज के लिए पैट कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में मौका दिया गया है। जबकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम की कमान संभालेंगे। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
गौरतलब है कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने बाकी बचे मुकाबले में कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैंनेजमेंट लगातार कई दिनों से कमिंस की इंजरी पर नजर बनाए हुए था। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह फिट होकर पिंक बॉल टेस्ट में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अब साफ कर दिया है कि कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। दरअसल, टीम मैनेजमेंट अपने टेस्ट कप्तान और तेज गेंदबाज पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है, इसीलिए कमिंस को चोट से उबरने का पूरा मौका दिया गया है।
AUS vs WI: चोट के चलते पेट कमिंस हुए बाहर, बॉल टेंपरिंग मामले में सस्पेंड हुआ ये खिलाड़ी फिर संभालेगा ऑस्ट्रेलिया की कमान- Check OUT
AUS vs WI: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी थी मात
बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज टीम की हालक खराब कर दी थी। मेजबान ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से मात दी थी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।