Cricket
AUS vs WI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 16.2 ओवर में 2 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर 75 बॉल पर 124 रन जोड़े

AUS vs WI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 16.2 ओवर में 2 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर 75 बॉल पर 124 रन जोड़े

AUS vs WI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 16.2 ओवर में 2 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर 75 बॉल पर 124 रन जोड़े
AUS vs WI Highlights (Australia vs West Indies): टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के 38वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की। उसने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। अबूधाबी में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने 158 रन का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने […]

AUS vs WI Highlights (Australia vs West Indies): टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के 38वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की। उसने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। अबूधाबी में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने 158 रन का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 16.2 ओवर में 161 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

रसेल और पोलार्ड की ताबड़तोड़ पारी
AUS vs WI Highlights (Australia vs West Indies): मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 100 रन के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पारी को संभाला और 31 बॉल पर 44 रन जड़ दिए। इसके बदौलत वेस्टइंडीज ने 7 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। आखिरी दो बॉल पर आंद्रे रसेल ने लगातार दो छक्के लगाए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ब्रावो ने आखिरी मैच में 10 रन बनाए

ड्वेन ब्रावो का यह आखिरी मैच रहा। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अपने आखिरी मैच में ब्रावो ने 12 बॉल खेलकर सिर्फ 10 रन बनाए। इस दौरान एक छक्का भी जड़ा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक बदलाव किया। टीम में रवि रामपाल की जगह हेडन वॉल्श जूनियर को जगह दी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

AUS vs WI Highlights (Australia vs West Indies): ऑस्ट्रेलिया की पारी के अपडेट्स…

  • यहां से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 बॉल पर 25 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने 14 बॉल में ही 28 रन बना दिए और मैच अपने नाम कर लिया।
  • 14वें ओवर में मिचेल मार्श ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ डेविड वॉर्नर और मार्श के बीच 62 बॉल में शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।
  • 9वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने टी-20 में अपनी 20वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 28 बॉल में छक्का लगाकर फिफ्टी जड़ी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 98 रन बनाए।
  • ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत रही। टीम ने 3 ओवर में 33 रन जड़ दिए, लेकिन इसी स्कोर पर कप्तान फिंच पवेलियन लौट गए। अकील हुसैन ने फिंच को 9 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। यहां से टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 53 रन बनाए।
  • 158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने ओपनिंग की। वहीं, वेस्टइंडीज टीम के लिए पहला ओवर अकील हुसैन ने किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

AUS vs WI Highlights (Australia vs West Indies): वेस्टइंडीज की पारी के अपडेट्स…

  • यहां से आखिरी 24 बॉल पर विंडीज के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 48 रन जड़ दिए। इसी के साथ टीम का स्कोर 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचा दिया।
  • वेस्टइंडीज ने 100 रन बनाने तक अपने 5 बड़े विकेट गंवा दिए। इविन लुइस और शिमरॉन हेटमायर भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। विंडीज टीम ने 16वें ओवर में अपना 100 रन का स्कोर पार किया।
  • शुरुआती तीन बड़े विकेट गिरने के बावजूद वेस्टइंडीज ने तेज खेलना जारी रखा। टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाकर 50 रन जड़ दिए।
  • इसके अगले यानी चौथे ओवर में जोश हेजलवुड ने दो बड़े झटके दिए। उन्होंने पहले निकोलस पूरन को कैच आउट कराया। इसके बाद रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड किया।
  • वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी तेज रही, लेकिन 30 के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। पैट कमिंस ने क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेल ने 9 गेंद में 15 रन बनाए।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए क्रिस गेल और इविन लुइस ने ओपनिंग की। टूर्नामेंट के आखिरी मैच में गेल को साथी खिलाड़ियों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर तालियां बजाईं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए।


AUS vs WI Highlights (Australia vs West Indies): दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुइस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन और हेडन-वॉल्श जूनियर।

ये भी पढ़ें- AUS vs BAN Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा; एडम जम्पा की कातिलाना गेंदबाजी

Editors pick