Cricket
AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन दिलचस्प तरीके से आउट होने से बचे स्टोक्स, सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने की चर्चा

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन दिलचस्प तरीके से आउट होने से बचे स्टोक्स, सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने की चर्चा

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन दिलचस्प तरीके से आउट होने से बचे Ben Stoke, Sachin Tendulkar और Shane Warne ने की चर्चा, Ashes 2022
Sachin Tendulkar, Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2022) का चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन मैदान पर अजीब घटना घटी। दरअसल बेन स्टोक्स (Ben Stoke) के क्लीन बोल्ड के बाद भी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया और उन्होंने शानदार पारी […]

Sachin Tendulkar, Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2022) का चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन मैदान पर अजीब घटना घटी। दरअसल बेन स्टोक्स (Ben Stoke) के क्लीन बोल्ड के बाद भी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया और उन्होंने शानदार पारी खेली। मजेदार बात तो यह है की स्टोक्स को भी यह पता था कि गेंद उनके ऑफ स्टंप पर लगी है। इसके बाद भी उन्होंने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। गेंदबाज कैमरून ग्रीन भी यह सब देखकर हैरान थे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

AUS vs ENG, Ben Stoke, Ashes 2022: इस घटना ने महान क्रिकेटर शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर को ‘संभावित नये नियम शुरू करने’ पर चर्चा करने के लिये बाध्य कर दिया। तेंदुलकर ने इस पर वार्न को टैग करते हुए ट्वीट किया, क्या इसके लिये ‘हिटिंग द स्टंप्स’ का एक नियम शुरू कर देना चाहिए जिसमें गेंद स्टंप को हिट करे लेकिन गिल्लियां नहीं गिरें? आपको क्या लगता है? गेंदबाजों के लिये निष्पक्ष होना चाहिए।

Sachin Tendulkar, Shane Warne: वार्न ने मजाक में कहा कि इस पर बहस की जरूरत है। वार्न ने उत्तर दिया, दिलचस्प बात और दोस्त इस पर बहस हो सकती है। मैं चर्चा के लिये इसे विश्व क्रिकेट समिति में ले जाऊंगा और फिर आपको बताता हूं। आज जैसा हुआ, ऐसा कभी नहीं देखा – ग्रीन की गेंद की रफ्तार 142 किमी प्रति घंटा थी और यह स्टंप पर काफी तेजी से लगी थी।

AUS vs ENG, Ben Stoke, Ashes 2022: हालांकि एक अन्य पूर्व स्टाइलिश आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने तेंदुलकर के प्रस्ताव पर सीधे, नहीं कह दिया। हालांकि गिल्लियों के नहीं गिरने ने सभी को हैरान कर दिया जिसमें पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल थे। पोंटिंग ने ‘चैनल 7’ से कहा, ‘‘मैंने इस तरह की गेंद के साथ ऐसा (गिल्लियों का नहीं गिरना) होते हुए नहीं देखा। उन्होंने कहा, इसने वास्तव में स्टंप को थोड़ा एक तरफ को हिलाया था। लेकिन गिल्लियां हिलने के बावजूद अपनी जगह पर जस की तस बनी रहीं।

ये भी पढ़ें: Australia vs England: बेन स्टोक्स की विकेट पर लगी गेंद, फिर भी ले लिया रिव्यू, खिलाड़ियों की भी छूट गई हंसी- Watch Video

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick