Cricket
AUS vs ENG Day 3 Stumps: ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में मजूबत स्थिति में पहुंचा, टीम ने हासिल की 282 रन की बढ़त; इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर सिमटी

AUS vs ENG Day 3 Stumps: ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में मजूबत स्थिति में पहुंचा, टीम ने हासिल की 282 रन की बढ़त; इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर सिमटी

AUS vs ENG Day 3 Stumps: ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में मजूबत स्थिति में पहुंचा, टीम ने हासिल की 282 रन की बढ़त; इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर सिमटी
Australia vs England-Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 2nd Test) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। आज मुकाबले का तीसरा दिन था। शुक्रवार को दिन के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, […]

Australia vs England-Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 2nd Test) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। आज मुकाबले का तीसरा दिन था। शुक्रवार को दिन के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 236 रन पर ही सिमट गई है। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 157 गेंद में 80 रन बनाए। वहीं कप्तान जो रूट ने 116 गेंद में 62 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने चार, नाथन लायन ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 95 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर दूसरी पारी में रन आउट हो गए। वह 13 रन बना सके। तीसरे दिन स्टंप तक माइकल नेसर और मार्कस हैरिस क्रीज पर हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

 

Australia vs England-Adelaide Test: DAY – 3 Live

ओली पोप और जोस बटलर भी अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे हैं।

कप्तान जो रूट के आउट होने के बाद अर्धशतक लगा चुके डेविड मलान भी पवेलियन लौटे गए हैं। उन्होंने 157 गेंदों में 80 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए।

इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 82 रन बनाने वाले डेविड मलान ने एडिलेट टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 86 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी में वह 6 चौके लगा चुके हैं।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन के पहले सत्र की अच्छी शुरुआत की है।  दूसरे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 17 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे। मलान और रूट ने पारी को संभाला है और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है।

जो रूट एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर आ गए हैं।

 

दूसरे दिन का हाल
Aus vs Eng 2nd Test-Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे इंग्लिश पारी की शुरुआत करने वाले दोनों ओपनर ज्यादा देर टिक नहीं पाए। हसीब हमीद 6 और रोरी बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हुए। बर्न्स को मिचेल स्टार्क और हसीब को माइकल नेसेर ने अपना शिकार बनाया।

  • ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 221 रन से की उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला। लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया।
  • इसके कुछ देर बाद ही वह ओली रोबिनसन की गेंद पर कैच आउट हो गये लेकिन रिप्ले में नो बॉल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जीवनदान मिल गया। वह हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे और अपनी पारी के 400वें मिनट में इसी गेंदबाज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।
  • लाबुशेन ने इस दौरान टेस्ट में 2000 रन पूरे किए। उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया। डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है।

Aus vs Eng 2nd Test-Ashes 2021-22: एशेज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता
  • दूसरा टेस्ट: 16-20 दिसंबर, एडिलेड ओवल
  • तीसरा टेस्ट: दिसंबर 26-30, एमसीजी
  • चौथा टेस्ट: 5-9 जनवरी, एससीजी
  • पांचवां टेस्ट: 14-18 जनवरी, ब्लंडस्टोन एरिना

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick