Cricket
Aus vs Eng 1st Test: Travis Head ने इयान बॉथम का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, Ashes में लगाया सबसे तेज तीसरा शतक

Aus vs Eng 1st Test: Travis Head ने इयान बॉथम का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, Ashes में लगाया सबसे तेज तीसरा शतक

Aus vs Eng 1st Test: Travis Head ने Ian Botham का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, Ashes में लगाया सबसे तेज तीसरा शतक
Aus vs Eng 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ (AUS vs ENG) पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां केवल 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो एशेज (Ashes) के 139 साल के इतिहास में तीसरा सबसे तेज सैकड़ा है। इसी के […]

Aus vs Eng 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ (AUS vs ENG) पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां केवल 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो एशेज (Ashes) के 139 साल के इतिहास में तीसरा सबसे तेज सैकड़ा है। इसी के साथ ट्रैविस हेड अब इस सूची में तीसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं जिसमें अगला नाम इयान बॉथम (Ian Botham) का दर्ज है। बॉथम ने 1981 में मैनचेस्टर में 86 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था। हेड ने बॉथम का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Aus vs Eng 1st Test,(AUS vs ENG): ट्रेविस हेड (Travis Head) ने क्रिस वोक्स की गेंद पर अपनी पारी का 12वां चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा और एशेज (Ashes) का पहला शतक पूरा किया। वह अभी 112 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 12 चौकों के अलावा दो छक्के भी शामिल हैं। हेड ने अपने करियर का तीसरा टेस्‍ट शतक जमाया। हेड के लिए यह शतक इसलिए भी महत्‍वपूर्ण रहा क्‍योंकि प्‍लेइंग 11 में उनकी जगह पक्‍की नहीं थी। उस्‍मान ख्‍वाजा और ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच प्‍लेइंग 11 में जगह पाने की प्रतिस्‍पर्धा थी। टीम प्रबंधन ने पहले टेस्‍ट में हेड पर भरोसा जताया और उन्‍होंने दोनों हाथों से इस मौके को लपकते हुए अपना शतक जमाया।

Aus vs Eng 1st Test,(AUS vs ENG): एशेज में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर दर्ज है। जिन्होंने 2006 में पर्थ में केवल 57 गेंदों पर शतक पूरा कर दिया था। यह आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी है। एशेज में गिलक्रिस्ट के बाद इंग्लैंड के गिल्बर्ट जेसॉप का नंबर आता है जिन्होंने 1902 में ओवल में 76 गेंदों पर शतक लगाकर अपनी टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलायी थी।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick