Cricket
Asia Cup Cricket: एशिया कप शुरू होने से पहले यहां देखें टूर्नामेंट से जुड़े बड़े रिकार्ड्स, आंकड़े

Asia Cup Cricket: एशिया कप शुरू होने से पहले यहां देखें टूर्नामेंट से जुड़े बड़े रिकार्ड्स, आंकड़े

Asia Cup Cricket: एशिया कप से पहले जानिए ये बड़े रिकार्ड्स और स्टैट्स
Asia Cup Cricket: क्रिकेट एशिया कप का आगाज (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से होगा, जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। भारत (India Cricket Team), पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) समेत कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। 1984 से एशिया कप का आयोजन हो रहा है, तो चलिए जानते हैं एशिया कप से जुड़े कुछ बड़े […]

Asia Cup Cricket: क्रिकेट एशिया कप का आगाज (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से होगा, जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। भारत (India Cricket Team), पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) समेत कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। 1984 से एशिया कप का आयोजन हो रहा है, तो चलिए जानते हैं एशिया कप से जुड़े कुछ बड़े रिकार्ड्स (Records)।

इस बार होने वाला एशिया कप 15वां सीजन होगा, टी20 फॉर्मेट का ये दूसरा सीजन होगा। आपको बता दें कि 1984 से एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाता रहा है लेकिन 2016 से इसे अल्टेरनेटिव तौर पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले जाने पर फैसला हुआ। 2016 में पहला टी20 फॉर्मेट का एशिया कप खेला गया था, 2018 में वनडे और इस बार फिर टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Asia Cup Cricket: क्रिकेट एशिया कप के कुछ बड़े रिकार्ड्स

चलिए क्रिकेट एशिया कप में बने कुछ बड़े रिकार्ड्स के बारे में आपको बताते हैं, जैसे इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा और छोटा टोटल क्या है। किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाए हैं। कौन सी टीमों ने सबसे ज्यादा अंतर से मैच जीते हैं आदि।

Asia Cup 2022 All Team Squad: भारत-पाकिस्तान समेत 6 टीमों के बीच भिड़ंत, देखें सभी टीमों के स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स लिस्ट

Highest Total in Asia Cup : एशिया कप में बना सबसे बड़ा टोटल

  • वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – पाकिस्तान – 385/7 – बनाम बांग्लादेश
  • टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – ओमान – 180/5 – बनाम हांगकांग

India Cricket Team : भारत का एशिया कप में सबसे बड़ा टोटल

  • भारत का वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – 374/4 बनाम हांगकांग
  • भारत का टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – 166/6 बनाम बांग्लादेश

Asia Cup 2022: एशिया कप में कौन पड़ेगा किस पर भारी, देखें Virat Kohli और Babar Azam के पिछले 10 मैच के रिकॉर्ड

Lowest Total in Asia Cup : एशिया कप में बना सबसे छोटा स्कोर

  • वनडे में – बांग्लादेश – 87/10 बनाम पाकिस्तान
  • टी20 में – यूएई – 81/9 बनाम भारत

India Cricket Team, Asia Cup Records: भारत का एशिया कप में सबसे छोटा स्कोर

  • वनडे में – 169/10 – बनाम पाकिस्तान
  • टी20 में – 166/6 – बनाम बांग्लादेश

एशिया कप में बड़े अंतर से जीत

  • वनडे में – भारत ने 256 रनों से मैच जीता – बनाम हांगकांग
  • टी20 में – भारत ने 9 विकेट से मैच जीता – बनाम यूएई
  • टी20 में – यूएई ने 71 रनों से मैच जीता – बनाम ओमान

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट्स

  • वनडे में – मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 30 विकेट्स
  • टी20 में – अमजद जावेद (यूएई) – 12 विकेट्स

बेस्ट बोलिंग फिगर

  • वनडे में – अजंथा मेंडिस (श्रीलंका) – 8 ओवरों में 13 रन देकर 6 विकेट
  • टी20 में – मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 4 ओवरों में 17 देकर 4 विकेट

Asia Cup 2022 : क्रिकेट एशिया कप 2022 में खेलने वाली टीमें

  • 1- भारत
  • 2- पाकिस्तान
  • 3- श्रीलंका
  • 4- बांग्लादेश
  • 5- अफगानिस्तान
  • 6- अभी तय नहीं

India Squad for Asia Cup 2022 : भारत के एशिया कप स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

Editors pick