Cricket
Asia Cup 2022: ‘मैं अपने खेल से भटक रहा था..’ रोहित शर्मा के साथ इंटरव्यू में अपनी खराब फॉर्म को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान-Check Out

Asia Cup 2022: ‘मैं अपने खेल से भटक रहा था..’ रोहित शर्मा के साथ इंटरव्यू में अपनी खराब फॉर्म को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान-Check Out

IND vs SA: भारत के लिए दूसरे सबसे सफल टी20I कप्तान बने रोहित शर्मा, इस दिग्गज खिलाड़ी को भी दिया पिछाड़ –Check Out
Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से एक बुरे दौर से गुजर रहे थे। विराट ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 के अपने आखिरी मैच (IND vs AFG) में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ा। विराट कोहली मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित […]

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से एक बुरे दौर से गुजर रहे थे। विराट ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 के अपने आखिरी मैच (IND vs AFG) में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ा। विराट कोहली मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बातचीत की। दोनों खिलाड़ियो के बीच काफी हंसी-मजाक भी हुआ। रोहित ने उस दौरान कोहली की अपने पर्दर्शन के बारे में भी बताया। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

कोहली ने अपने कप्तान रोहित शर्मा से कहा है कि “हम एशिया कप 2022 के सुपर 4 के हारे हुए मुकाबलों से सीखेंगे कि हमने कहां पर गलतियां की हैं। जब मैं लंबे समय के बाद ब्रेक से लौटा तो मैं इस बात के लिए काफी उत्साहित था कि मैं अपनी टीम के लिए अपनी तरफ से क्या दे सकता हूं।” उन्होनें आगे कहा कि “मेरे पुराने टेम्पलेट पर लौटना जैसे एक बिल्ली की खाल उतारने का बराबर हैं मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने आजमाए हुए टेम्पलेट पर रूके रहना चाहिए।”

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी प्रक्रिया के बारे में अपनी टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर से बात की थी. कोहली कहते है कि “मैंने बहुत अच्छे शाट्स पर काफी भरोसा किया है और साथ ही सिर्फ छक्का मारना ही मेरी ताकत नहीं है। हां, जब तक ऐसी स्थिति ना हो तो, हालांकि मैं रन खोजने में काफी बेहतर हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं बड़े शॉट्स खेलने के बजाय अंत तक खेलने की कोशिश करूंगा, हालांकि ऐसा नहीं है कि आपको टी20 में स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए केवल छक्के ही मारना पड़े, मैने इन सब चीजों को अपने से दूर कर दिया है और मैं अपनी फार्म में वापस आ गया हूं।”

विराट ने उस दौरान ये भी कहा कि टीम में मेरी भूमिका एक जिम्मेदार खिलाड़ी की है और स्कोर को बहतर बनना है अगर मैं इसके लिए 10 या 15 गेंदे ले लेता हूं तो आगे तेजी से रन भी बना सकता हूं, मैं अपने पुराने टेम्पलेट से दूर हो रहा था और ज्यादा से ज्यादा तेजी से रन बनाने के बारे में सोच रहा था जो कि ये सब मेरा खेल कभी नहीं रहा है।

ये भी पढ़े: Asia Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? इस सवाल का KL Rahul ने दिया मजेदार जवाब-WATCH Video

कोहली ने राहुल द्रविड़ का भी उस दौरान नाम लेते हुए कहा कि “राहुल भाई ने भी मैच के दौरान मुझसे बात की और उन्होनें ये भी बताया कि कहा पर मुझे सुधार करने की जरूरत थी और कहा कि अपने लक्ष्य को एशिया कप में भी आजमाना चाहिए।” उसके बाद कोहली और रोहित की ओपनिंग की बात शुरू हो गई कि अब केएल राहुत की जगह कोहली और रोहित को जोड़ी नज़र आएगी। इस बात पर भी कोहली ने कहा कि “ हम केएल राहुल को इग्नोर नहीं कर सकते है वो कैसे खिलाड़ी है आप सबको पता है राहुल एक अच्छे खिलाड़ी है वो अच्छी शॉट्स खेलते है वो जब अच्छा खेलते है तो हमारी टीम मजबूत दिखती हैं।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick