Cricket
India tour of England: इंग्लैंड में मौजूद Ashwin ने बेटियों के साथ “जेट लैग्ड” क्वारंटाइन फोटो पोस्ट की

India tour of England: इंग्लैंड में मौजूद Ashwin ने बेटियों के साथ “जेट लैग्ड” क्वारंटाइन फोटो पोस्ट की

आर अश्विन ने इंग्लैंड में बेटियों के साथ “जेट लैग्ड” क्वारंटाइन फोटो शेयर की
India tour of England: इंग्लैंड में मौजूद Ashwin ने बेटियों के साथ “जेट लैग्ड” क्वारंटाइन फोटो पोस्ट की – इंग्लैंड में क्वारंटाइन में मौजूद भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी दो बेटियों के साथ एक क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. हालांकि वो इस तस्वीर में प्यारे लग रहे हैं, लेकिन अश्विन ने […]

India tour of England: इंग्लैंड में मौजूद Ashwin ने बेटियों के साथ “जेट लैग्ड” क्वारंटाइन फोटो पोस्ट की – इंग्लैंड में क्वारंटाइन में मौजूद भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी दो बेटियों के साथ एक क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. हालांकि वो इस तस्वीर में प्यारे लग रहे हैं, लेकिन अश्विन ने कहा कि लंबे सफर के कारण उनके चेहरे “जेट लैग्ड” लग रहे हैं.

इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई ये फोटो, साउथेम्प्टन स्टेडियम के अंदर मौजूद होटल में क्लिक की गई है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और उनके परिवार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से पहले 10-दिवसीय अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं. WTC का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा जिसमें भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

पोस्ट किए जाने के कुछ घंटों के अंदर ही इस तस्वीर को 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट भी किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

यह पहली बार नहीं है जब अश्विन ने क्वारंटाइन में रहते हुए अपनी बेटियों के साथ तस्वीर शेयर की है. एक हफ्ते पहले, उन्होंने उनके साथ एक और तस्वीर पोस्ट की थी, जब वो यूके के लिए उड़ान भरने से पहले मुंबई में क्वारंटाइन में थे.

स्पिनर ने पोस्ट को कैप्शन दिया था, “क्वारंटाइन कडल्स.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

India tour of England: इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने के बाद भारतीय टीम अब साउथेम्प्टन पहुंच गई है जहां डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय दल की ब्रिटेन में 100 से अधिक दिनों के प्रवास की पूरी यात्रा की डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है.

इसमें खिलाड़ियों को मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचते और फिर लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर लैंड होने के बाद दिखाया गया. इसके बाद वो बस में एजेस बाउल क्रिकेट मैदान के लिए निकल जाते हैं.

एजेस बाउल का स्टेडियम के अंदर एक होटल है और यहीं पर टीम क्वारंटाइन कर रही है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद, भारत 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा.

ये भी पढ़ें – India tour of England: इंग्लैंड पहुंचीं भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें, देखें सफर के दौरान का मजेदार VIDEO

Editors pick