Cricket
Ashes Series 2021-2022: एशेज सीरीज में कौन होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान? Shane Warne ने कहा- Pat Cummins को कप्तान बनाने का सही समय

Ashes Series 2021-2022: एशेज सीरीज में कौन होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान? Shane Warne ने कहा- Pat Cummins को कप्तान बनाने का सही समय

Ashes Series 2021-2022: Shane Warne ने कहा- Pat Cummins को कप्तान बनाने का सही समय , Tim Paine Resign, Tim Paine
Ashes Series 2021-2022: महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को आस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि यह तेज गेंदबाज टिम पेन से यह जिम्मेदारी ले। एक महिला सहकर्मी को 2017 में अश्लील मैसेज भेजने की क्रिकेट […]

Ashes Series 2021-2022: महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को आस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि यह तेज गेंदबाज टिम पेन से यह जिम्मेदारी ले। एक महिला सहकर्मी को 2017 में अश्लील मैसेज भेजने की क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जांच के बीच पेन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ (Tim Paine Resign) दी है। वॉर्न का मानना है कि मौजूदा उपकप्तान कमिंस को एशेज सीरीज से पहले कप्तान बनाया जाना चाहिये। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Ashes Series 2021-2022: वॉर्न (Shane Warne) ने ऑस्ट्रेलिया के ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा ,”मेरा मानना है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाने का यह सही समय है । पेन के इस्तीफे से पहले ही मैने यह सोचा था।” कमिंस ने 2011 में आस्ट्रेलिया के लिये पहला टेस्ट खेला और अब तक 32 टेस्ट में 164 विकेट ले चुके हैं । वॉर्न ने कहा, “इस पोस्टर ब्वॉय से दुनिया भर में लोग प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं । पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाना चाहिये । मैथ्यू वेड, जोश इंगलिस या एलेक्स कारी को पेन की जगह टेस्ट टीम में रखना चाहिये।”

ये भी पढ़ें- Ashes series 2021-22: ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान Pat Cummins ने कहा- अगर मौका मिला तो कप्तानी के लिए तैयार हूं

Tim Paine Resign: उन्होंने कहा ,”इंगलिस विकेटकीपर के रूप में मेरी पहली पसंद है । वह 360 डिग्री खिलाड़ी है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले सत्र में तीन शतक बना चुका है। उन्होंने पेन (Tim Paine) के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि वह भी इंसान है और एक घटना के आधार पर उसका आकलन नहीं करना चाहिये । वॉर्न ने आगे कहा, “जो कुछ हुआ, वह दुखद है।मुझे उसके लिये और उसके परिवार के लिये बुरा लग रहा है । मैं इस घटना के आधार पर उसका आकलन नहीं करूंगा । सार्वजनिक जीवन में होने का यह मतलब नहीं कि वह गलती नहीं करेगा। खिलाड़ी भी इंसान है और उनके भी जज्बात होते हैं। टीका टिप्पणी करना बंद करें, यह हमारा काम नहीं है।”

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick