Cricket
Ashes Series 2021-2022: 8 दिसंबर से एशेज सीरीज शुरू, Ian Healy ने कहा- Steve Smith को फिर कप्तान बनाने से और जगहंसाई ही होगी

Ashes Series 2021-2022: 8 दिसंबर से एशेज सीरीज शुरू, Ian Healy ने कहा- Steve Smith को फिर कप्तान बनाने से और जगहंसाई ही होगी

Ashes Series 2021-2022: Ian Healy ने कहा- Steve Smith को फिर कप्तान बनाने से और जगहंसाई ही होगी, Australia vs England, AUS vs ENG
Ashes Series 2021-2022,(AUS vs ENG): पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) का मानना है कि आगामी एशेज सीरीज के लिये अगर टिम पेन की जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को फिर आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया तो इससे जगहंसाई ही होगी। 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England) […]

Ashes Series 2021-2022,(AUS vs ENG): पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) का मानना है कि आगामी एशेज सीरीज के लिये अगर टिम पेन की जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को फिर आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया तो इससे जगहंसाई ही होगी। 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England) के बीच 5 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Australia vs England-AUS vs ENG: चार साल पहले एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला हाल ही में फिर प्रकाश में आने के बाद पेन ने कप्तानी छोड़ दी । पेन को 2018 में स्मिथ की ही जगह कप्तान बनाया गया था जो गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध झेल रहे थे । अब चर्चा है कि कप्तानी के लिये फिर स्मिथ के नाम पर विचार हो रहा है। पेन के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर इयान हीली (Ian Healy) ने कहा,” यह उसका अपना फैसला था । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह बना रह सकता है और कोच भी यही चाहते थे लेकिन वह नहीं चाहता था कि इस सर्कस में वह फोकस हटने का कारण बने।”

ये भी पढ़ें- Ashes Series 2021-2022: एशेज सीरीज में कौन होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान? Shane Warne ने कहा- Pat Cummins को कप्तान बनाने का सही समय

Ashes Series 2021-2022: हीली ने कहा कि स्मिथ (Steve Smith) को फिर कप्तान बनाने से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा, “इससे जगहंसाई ही होगी । मुझे स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने पर कोई ऐतराज नहीं है। उसने आलसी कप्तान होने का भारी खामियाजा भुगता है।” पहला एशेज टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होगा।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick