Cricket
Ashes LIVE: Joe Root ने अपने नाम किया यह शर्मनाम रिकॉर्ड, बतौर कप्तान Don Bradman के क्लब में शामिल हुए

Ashes LIVE: Joe Root ने अपने नाम किया यह शर्मनाम रिकॉर्ड, बतौर कप्तान Don Bradman के क्लब में शामिल हुए

Ashes LIVE: Joe Root ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड, बतौर कप्तान Don Bradman के क्लब में शामिल हुए, Most Ducks In Ashes As Captain, Sydney Test
Most Ducks In Ashes As Captain, Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes LIVE) का चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही वह महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) के क्लब […]

Most Ducks In Ashes As Captain, Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes LIVE) का चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही वह महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) के क्लब में शामिल हो गए हैं। साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने साल 2022 की शुरुआत एक अनचाहे रिकॉर्ड के साथ की है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Ashes LIVE, Joe Root, Don Bradman: रूट इस साल के पहले टेस्ट की पहली पारी में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के चौथी मैच की पहली पारी में भी वह 7 गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। बोलैंड ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही रूट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के निराशाजनक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Most Ducks In Ashes As Captain, Sydney Test: अभी तक एशेज सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है। वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में कुल 5 बार शून्य पर आउट हुए थे। वहीं अब जो रूट भी इस सीरीज में 5वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इस सीरीज के पहले मैच में भी रूट शून्य पर आउट हुए थे।

टेस्ट में बतौर कप्तान 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी
Ashes LIVE, Joe Root, Don Bradman: बतौर कप्तान डॉन ब्रेडमैन 32 पारियों में 5 बार शून्य पर आउट हुए थे। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 26 टेस्ट पारियों में 5 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं माइक ब्रेयरली 29 पारियों में 4 बार, इयान चैपल 30 पारियों में 4 बार और जो डार्लिंग 32 पारियों में 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है। वहीं चौथे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के जीतने के आसार लग रहे हैं। चौथे टेस्ट का आखिरी दिन अभी शेष है, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए तो वहीं इंग्लैंड को 358 रनों की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन तो दूसरी पारी में 265 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए थे। चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 30 रन है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick