Cricket
Ashes 2nd Test: इंग्लैंड को हार से बचाने के लिए 207 गेंद खेल चुके Jos Buttler हुए हिटविकेट, आउट होने के बाद भी नहीं कर पा रहे थे यकीन; Watch Video

Ashes 2nd Test: इंग्लैंड को हार से बचाने के लिए 207 गेंद खेल चुके Jos Buttler हुए हिटविकेट, आउट होने के बाद भी नहीं कर पा रहे थे यकीन; Watch Video

Ashes 2nd Test: इंग्लैंड को हार से नहीं बचा सके Jos Buttler, हुए हिटविकेट, Aus vs Eng 2nd Test, Jos Buttler hit wicket, Jhye Richardson
Jos Buttler hit wicket, Jhye Richardson: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 2nd Test) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2nd Test) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच था। मुकाबले के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीत हासिल की। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) 207 […]

Jos Buttler hit wicket, Jhye Richardson: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 2nd Test) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2nd Test) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच था। मुकाबले के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीत हासिल की। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) 207 गेंदों पर 26 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए। इस तरह इंग्लैंड की पारी 192 रन पर सिमट गई। जिस तरह से बटलर आउट हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

193 पारियों में पहली बार हुए हिटविकेट
Ashes 2nd Test, Aus vs Eng 2nd Test, Jos Buttler:  यह पहली बार था जब बटलर हिटविकेट हुए हों। उन्होंने अभी तक 193 पारियां खेली हैं लेकिन कभी इस तरह से पवेलियन नहीं लौटे। इंग्लैंड की पारी के 110 वें ओवर में गेंदबाजी करने झाए रिचर्डसन आए। आखिरी गेंद को बटलर ने बैकफुट पर जाकर खेलने का प्रयास किया। वह पहले से ही क्रीज के काफी अंदर खड़े हुए थे। जैसे ही वह गेंद को खेलने के लिए और पीछे हुए उनका दायां पैर स्टंप पर जा लगा। और इस तरह से बटलर की जुझारू पारी का अंत हुआ।

मुकाबले का हाल
Jos Buttler hit wicket, Jhye Richardson: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473 रनों पर घोषित की, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 236 रन पर ही सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 230/9 पर घोषित की और इंग्लैंड को 468 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन इंग्लैंड 10 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले को 275 रनों से अपने नाम किया। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी जीत है। वहीं एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी थी।

 

 

एशेज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता
  • दूसरा टेस्ट: 16-20 दिसंबर, एडिलेड ओवल
  • तीसरा टेस्ट: दिसंबर 26-30, एमसीजी
  • चौथा टेस्ट: 5-9 जनवरी, एससीजी
  • पांचवां टेस्ट: 14-18 जनवरी, ब्लंडस्टोन एरिना

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick