Cricket
Ashes 2nd Test-Day 2: क्या जो रूट और डेविड मालन दूसरे टेस्ट और एशेज में रख पाएंगे इंग्लैंड को जीवित? Follow Live Updates

Ashes 2nd Test-Day 2: क्या जो रूट और डेविड मालन दूसरे टेस्ट और एशेज में रख पाएंगे इंग्लैंड को जीवित? Follow Live Updates

क्या जो रूट और डेविड मालन दूसरे टेस्ट और एशेज में रख पाएंगे इंग्लैंड को जीवित? Follow Live Updates
Ashes 2nd Test-Day 2: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। शुक्रवार को दिन के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, इसमें बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने […]

Ashes 2nd Test-Day 2: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। शुक्रवार को दिन के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, इसमें बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने सस्ते में अपने दोनों ओपनर के विकेट गवा दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 17/2 खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • दोनों ओपनर सस्ते में लौटे पवेलियनऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे इंग्लिश पारी की शुरुआत करने वाले दोनों ओपनर ज्यादा देर टिक नहीं पाए। हसीब हमीद 6 और रोरी बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हुए। बर्न्स को मिचेल स्टार्क और हसीब को माइकल नेसेर ने अपना शिकार बनाया।

Ashes 2nd Test-Day 2:

इंग्लैंड पहली पारी – 17/2* (8.4)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी – 473/9 (150.4 ओवर) – पारी घोषित

मार्नस लाबुशेन का शतक – दिन रात्रि टेस्ट मैच में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 221 रन से की उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला। लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया।

इसके कुछ देर बाद ही वह ओली रोबिनसन की गेंद पर कैच आउट हो गये लेकिन रिप्ले में नो बॉल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जीवनदान मिल गया। वह हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे और अपनी पारी के 400वें मिनट में इसी गेंदबाज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।

लाबुशेन ने इस दौरान टेस्ट में 2000 रन पूरे किए। उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया। डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है।

Ashes 2nd Test-Day 2: स्टीव स्मिथ ने बनाई हाफ सेंचुरी।

 

ऑस्ट्रेलिया ने कल तस्मानिया के डेवोनपोर्ट में एक दुखद घटना में मारे गए पांच बच्चों के परिवारों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहन कर खेलने शुरू किया।

 

 

 

 एशेज के दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले, पहले दिन का हाल

AUS vs ENG Day Day 1: नए कप्तान पैट कमिंस के कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण अंतिम समय में हटने के बावजूद आस्ट्रेलिया ने दूसरे डे-नाइट मैच में एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा बनाते हुए दो विकेट पर 221 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन दो जीवनदान का फायदा उठाकर स्टंप के समय 95 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (95) के साथ दूसरे विकेट के लिए 172 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने पर कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर लाबुशेन का साथ निभा रहे थे। दोनों तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

AUS vs ENG Day Day 1: स्मिथ 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पहली बार आस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। मैच की पूर्व संध्या पर रेस्टोरेंट में रात्रिभोज के दौरान कमिन्स को कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति का करीबी संपर्क माना गया जिसके कारण वह मैच से बाहर हो गए। स्मिथ ने टॉस जीता और इसके बाद लगभग सब कुछ आस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी के बावजूद इंग्लैंड पूरे दिन में सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाया।

AUS vs ENG Day Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर में ब्रॉड की गेंद पर मार्कस हैरिस (03) का विकेट गंवाया जिनका विकेटकीपर जोस बटलर ने शानदार कैच लपका। बटलर ने हालांकि इसके बाद 21 और 95 रन के स्कोर पर लाबुशेन के कैच छोड़े। वॉर्नर ने खाता खोलने के लिए 20 गेंद ली। आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में धीमी बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 54 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में 28 ओवर में बिना विकेट गंवाए 84 रन जोड़े।

AUS vs ENG Day Day 1: वॉर्नर और लाबुशेन ने रात के सत्र में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए छठी शतकीय साझेदारी की। पिछले हफ्ते गाबा में 156 रन जोड़ने वाली इस जोड़ी की यह लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। वॉर्नर हालांकि बेन स्टोक्स की बाहर जाती शॉर्ट गेंद पर कवर्स में ब्रॉड को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 167 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे।

AUS vs ENG Day Day 1: स्टोक्स इससे पहले 35वें ओवर में दुर्भाग्यशाली रहे थे जब उनकी गेंद पर बटलर ने लाबुशेन का कैच टपका दिया था। गुरुवार को हालांकि अधिकांश नाटकीय घटनाक्रम मैच से पहले हुआ। टॉस से तीन घंटे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया कि कमिंस नहीं खेल सकेंगे जो बुधवार की रात एक रेस्टोरेंट में रात्रिभेज दौरान कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति के करीबी संपर्क में आ गए थे । उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है ।

AUS vs ENG Day Day 1: ऑस्ट्रेलिया के लिये स्मिथ पिछले तीन टेस्ट में तीसरे कप्तान हैं । टिम पेन ने चार साल पहले एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने का मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले महीने कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद तेज गेंदबाज कमिंस को बागडोर सौंपी गई जिनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने पहला एशेज टेस्ट नौ विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस की जगह माइकल नेसेर और बाजू में खिंचाव के कारण बाहर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन को शामिल किया गया है ।

 

 

 

AUS vs ENG LIVE Score: एशेज शेड्यूल

पहला टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता
दूसरा टेस्ट: 16-20 दिसंबर, एडिलेड ओवल- सुबह 9 बजे टॉस
तीसरा टेस्ट: दिसंबर 26-30, एमसीजी
चौथा टेस्ट: 5-9 जनवरी, एससीजी
पांचवां टेस्ट: 14-18 जनवरी, ब्लंडस्टोन एरिना

 

Editors pick