Cricket
Ashes 2021-22 Squad: पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, Tim Paine की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Ashes 2021-22 Squad: पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, Tim Paine की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Ashes 2021-22 Squad: पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, Tim Paine की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
Ashes 2021-22 Squad: Australia vs England Test Series: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की सिलेक्शन समिति ने एशेज सीरीज 2021-2022 में शुरुआत दो टेस्ट के लिए स्क्वॉड (The Ashes Series Squad) का ऐलान कर दिया है। टिम पेन की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों में डेविड वार्नर (David Warner), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी शामिल है। जैसा […]

Ashes 2021-22 Squad: Australia vs England Test Series: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की सिलेक्शन समिति ने एशेज सीरीज 2021-2022 में शुरुआत दो टेस्ट के लिए स्क्वॉड (The Ashes Series Squad) का ऐलान कर दिया है। टिम पेन की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों में डेविड वार्नर (David Warner), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी शामिल है।

जैसा आप जानते हो कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Cricket Australia) ने हाल ही में टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता है। एशेज सीरीज में शामिल प्लेयर्स इंग्लैंड टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच चुकी है। एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसका शेड्यूल नीचे दिया गया है लेकिन उससे पहले देखिए वो 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्हे शुरूआती दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

Ashes 2021-22 Squad: Australia vs England Test Series: शुरुआत दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट

  • टिम पेन (Tim Paine) – कप्तान
  • पेट कमिंस (Pat Cummins) – उपकप्तान
  • कैमेरॉन ग्रीन (Cameron Green)
  • मार्कस हैरिस (Marcus Harris)
  • जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
  • ट्रैविस हेड (Travis Head)
  • उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja)
  • मेरेनस लाबुषाणया (Marnus Labuschagne)
  • नैथन ल्योन (Nathan Lyon)
  • माइकल नेसर (Michael Neser)
  • झए रिचर्डसन (Jhye Richardson)
  • स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
  • मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)
  • मिशेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson)
  • डेविड वार्नर (David Warner)

यह भी पढ़ें- भारत अगले 10 साल में तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, श्रीलंका और बांग्लादेश को भी लिया साथ

एशेज सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट- 8-12 दिसंबर- द गाबा
दूसरा टेस्ट- 16-20 दिसंबर- एडिलेड ओवल
तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर- एमसीजी
चौथा टेस्ट- 5-9 जनवरी, 2022 – एससीजी
पांचवा टेस्ट- 14-18 जनवरी – पर्थ स्टेडियम

Editors pick