Cricket
Ashes 2021-22: Mitchell Starc ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि; डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

Ashes 2021-22: Mitchell Starc ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि; डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

Ashes 2021-22,(Australia vs England): एडिलेड (Adelaide Test) में खेले जा रहे एशेज के दूसरे टेस्ट मैच (Aus vs Eng 2nd Test) के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 236 रन पर ही सिमट गई है। इंग्लैड की ओर से […]

Ashes 2021-22,(Australia vs England): एडिलेड (Adelaide Test) में खेले जा रहे एशेज के दूसरे टेस्ट मैच (Aus vs Eng 2nd Test) के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 236 रन पर ही सिमट गई है। इंग्लैड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान ने 80 रन बनाए और कप्तान जो रूट ने 62 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने चार और नाथन लायन ने तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क डे-नाइट टेस्ट मैच में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Ashes 2021-22,(Australia vs England): दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के प्रदर्शन के दम पर मैच में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क ने यह मुकाम 9वें डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में हासिल किया। स्टार्क के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज जॉश हैजलवुड 7 मुकाबलों में 32 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

 

Ashes 2021-22,(Australia vs England): भारत के लिए सबसे ज्यादा रविचंद्रन अश्विन ने 3 डे-नाइट टेस्ट मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं. अश्विन इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले चार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ही है। स्टार्क और हैजलवुड के बाद नाथन लियोन (32), पैट कमिंस (26) तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google समाचार – InsideSport Hindi – ताजा खबर) पर फॉलो करें

 

Editors pick